जब समाज स्वस्थ होगा तभी देश मजबूत होगा: विजय कुमार दुबे
कुशीनगर: नवम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भगवान बुद्ध के महापरिनिर्वाण मन्दिर परिसर में बारिस के बीच भींगते हुए योग कर बसुधैव कुटुम्बकम का संदेश दिया गया।
बुधवार को सुबह से ही बारिश के बादल छाए हुए थे और योगा कार्यक्रम का शुभारंभ बारिश के स्वागत से हुआ। इस अवसर पर स्कूली बच्चों के द्वारा योगाभ्यास व सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति का मनमोहक दृश्य देखने को मिला। योग शिविर का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद कुशीनगर विजय कुमार दुबे, जिलाधिकारी रमेश रंजन व पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने दीप प्रज्वलित कर किया।
मुख्य अतिथि सांसद विजय दुबे ने अपने संबोधिन में कहा कि योग हमारी प्राचीन सभ्यता और संस्कृति का हिस्सा है। उन्होंने बताया कि आदिकाल से ऋषि मुनियों ने योग के महत्व को बताने का प्रयास किया था। जब हम इस परंपरा से हटने लगे तो शरीर बीमार पड़ने लगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज से 09 वर्ष पूर्व यूएन में इसे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का दर्जा दिलवाया। उन्होंने कहा कि देश को अग्रणी रखना है समाज को स्वस्थ रखना है तो प्राचीन परंपरा योग की तरफ जाना पड़ेगा। जब समाज स्वस्थ होगा तभी देश मजबूत होगा, मजबूत सामाज एक मजबूत राष्ट्र का निर्माण कर सकता है।
जनपद कुशीनगर में प्रस्तावित कृषि विश्वविद्यालय, अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, मेडिकल कॉलेज और फ्लाईओवर की सुविधाओं की चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश के विकास की गणना बिना कुशीनगर का नाम लिए पूरी नहीं की जा सकता है। विधायक कुशीनगर पी एन पाठक ने कहा कि यदि स्वस्थ रहना है तो योग करना आवश्यक है।हम सभी को योग को अपने दिनचर्या में शामिल कर लेना चाहिए। जिलाधिकारी रमेश रंजन ने सभी को धन्यवाद देते हुए कहा कि योग मूल संस्कृति है, यह मनीषियों की खोज है । शरीर को मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ रखना है तो योग आवश्यक है।
पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने कहा कि स्वस्थ, सुखी रहने के लिए योग महत्वपूर्ण है। जिलाध्यक्ष भाजपा प्रेमचंद्र मिश्र ने बताया कि आज का दिन विशेष दिन है क्योंकि कल तक हम गर्मी से परेशान थे और आज बारिश से योग दिवस का स्वागत हुआ है। स्वस्थ शरीर में स्वस्थ आत्मा का निवास होता है। जिलाधिकारी रंजन व एसपी जायसवाल ने मुख्य अतिथि श्री दुबे को बुके देकर सम्मानित किया। सांसद व जनप्रतिनिधिगणो द्वारा छात्र - छात्राओं व योग प्रशिक्षक शिवम कुमार को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
आयुष विभाग द्वारा चिकित्सा कैम्प लगाकर लोगों को सलाह व आयुर्वेदिक दवा दी गयी। मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी ने सभी उपस्थित गणमान्य लोगों के प्रति धन्यवाद व आभार प्रकट किया। संचालन राजस्व निरीक्षक बृजेश मणि व मनंजय तिवारी ने किया। इस अवसर पर विधायक मोहन वर्मा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ राम जियावन मौर्य, एसडीएम कसया रत्निका श्रीवास्तव, सीओ कसया कुंदन कुमार सिंह, नगर पालिका परिषद कुशीनगर की अध्यक्ष किरन जायसवाल, जनप्रतिनिधि राकेश जयसवाल, एसएचओ डॉ आशुतोष तिवारी, ईओ प्रेम शंकर गुप्ता सहित विशिष्ट जन मौजुद रहे।।
दिनेश जायसवाल की रिपोर्ट
0 टिप्पणियाँ