कमिश्नर, सांसद व विधायक ने जिले के आला अधिकारियों के साथ किया कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण


 कुशीनगर: कुशीनगर स्थित मैत्रेय की भूमि में प्रस्तावित कृषि विश्वविद्यालय के शिलान्यास के लिए सात जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने की तारीख पक्की होने के बाद जनसभा स्थल बरवा फार्म पर युद्धस्तर पर तैयारी चल रही है। जिसका जायजा लेने आला अधिकारी और जनप्रतिधिगण के पहुंचने का शिलशिला जारी है।

इसी क्रम में शुक्रवार को कमिश्नर रवि कुमार एनजी , सांसद विजय कुमार दूबे,कुशीनगर विधायक पी एन पाठक, डीएम कुशीनगर रमेश रंजन व पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल व सीडीओ गुँजन मिश्रा ने  प्रधानमंत्री के कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। कमिश्नर ने  हेलीपैड, टेंट, पार्किंग, सुव्यवस्थित, लोगों के आने व निकलने के रास्ते की समीक्षा,जल निकासी की व्यवस्था की रुप रेखा की जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए। 

 नगरपालिका क्षेत्र कुशीनगर के बरवाजंगल फार्म में प्रधानमंत्री के जन सभास्थल के रूप रेखा की योजना की जानकारी ली। सभा स्थल पर 4 हेलीपैड, कार्यक्रम के लिए 2 लाख स्क्वायर फिट टेंट जिसमें पचास हजार लोगों की बैठने की व्यवस्था करनी हैं। इसके अलावा पार्किंग, वीआईपी गेट, वाहनों के आने जाने की व्यवस्था आदि को सुनिश्चित करना है। इस दौरान अधिशासी अभियंता मृत्युंजय कुमार, नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि राकेश जायसवाल, एसडीएम रत्निका श्रीवास्तव,यातायात प्रभारी सत्य सान्याल शर्मा,तहसीलदार मान्धाता प्रताप सिंह,जिला पंचायत सदस्य नीतीश यादव, मिथलेश शर्मा,ओमप्रकाश वर्मा, विनोद गिरी, ग्राम प्रधान धुरिया विजय बहादुर राय उर्फ राय,भाजपा नेता विनय राव, सुधीर राव आदि मौजूद रहे।।            


         दिनेश जायसवाल की रिपोर्ट।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ