प्रकृति प्रेमियों ने पार्क में रोपे फलदार - छायादार वृक्षों के पौधे
राजधानी लखनऊ में रविवार को प्रगति पर्यावरण संरक्षण ट्रस्ट एवं भारत हस्तशिल्प महोत्सव संस्था द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस की पूर्व संध्या पर 1090 चौराहे के आगे चटोरी गली स्थित रिवर फ्रंट के पार्क में प्राकृतिक ढंग से पौधरोपण अभियान चलाया। सूर्य की पहली किरण इस शानदार आयोजन की गवाह बनी। वृक्षारोपण के इस कार्यक्रम में पीपल, बरगद, अमलताश, पलाश, नीम, कटहल, अमरूद, तुलसी, बेल जामुन आम रुद्राक्ष जैसे 21 प्रकार के फलदार एवम छायादार वृक्ष लगाए गए।
इस अवसर पर पर्यावरण विशेषज्ञ विनोद सिंह ने कहा कि पर्यावरण के बिगड़ते संतुलन और बढ़ते प्रदूषण से जूझ रही दुनिया को समस्या से उबरने के लिए तथा धरा को हरा भरा बनाने के लिए ऐसे भाग्यरथी प्रयास में सबको योगदान करना चाहिए। तभी तो हर व्यक्ति का जीवन खुशहाल हो सकेगा।
आयोजन में पर्यावरण को सुरक्षित करने के लिए अपने आप को समर्पित करने वाले कृष्णानंद राय ने गीतों के माध्यम से पर्यावरण को संतुलित करने की बात कही। प्रकृति प्रेमियों में मनोज शर्मा, संतोष सिंह बघेल, राधा बिष्ट, शिखा पटेल, माधुरी वर्मा, तीरथ चंद्र, चंद्र भूषण तिवारी, मुकेश, रामविलास यादव, नासिर भाई ,संतोष कुमार सिंह, शाश्वत सिंह, दिलीप श्रीवास्तव, संतोष गुप्ता सहित बड़ी संख्या में लोगों ने वृक्षारोपण किया।
0 टिप्पणियाँ