पार्टी में मोर्चा के महत्व शरीर में रीढ़ की हड्डी की तरह:मदन गोबिंद राव,देश मे कुशीनगर की विशिष्ट पहचान:विजय दुबे

  कुशीनगर।विधानसभा कुशीनगर के भाजपा के संयुक्त मोर्चा का सम्मेलन नपाप कुशीनगर के सभागार आयोजित किया गया ।इसमें मुख्य अतिथि के रूप में रामकोला के पूर्व विधायक मदन गोविन्द राव ने अपने संबोधन में कहा की पार्टी में मोर्चा का महत्व शरीर में रीढ़ की हड्डी की तरह है ।जिस प्रकार सेना अपने बिभिन्न यूनिटों द्वारा युद्ध का परिणाम बदल देती है उसी तरह भाजपा अपने मोर्चों द्वारा चुनाव का परिणाम बदल देती है।

उक्त बातें नगर पालिका परिसर कुशीनगर में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व विधायक राव ने मोदी सरकार की नौ वर्षों की एवं योगी सरकार की उपलब्धियों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि आज भारत सामरिक एवं कूटनीतिक क्षेत्र में दुनिया का महत्वपूर्ण देश बन गया है तथा स्टार्टअप, निवेश, डिजीटलीकरण, शोध एवं अनुसंधान, आत्मनिर्भरता के मुल मंत्र के सहारे मानव संसाधन का बेहतर उपयोग एवं रक्षा सहित अनेक क्षेत्रों में स्वावलंबन की दिशा में आगे बढ़ चुका है। उत्तर प्रदेश में योगी ने अपनी ऊर्जा, प्रशासनिक हनक एवं संकल्प शक्ति से प्रदेश को विकसित राज्य बनाने तथा देश के समृद्ध राज्य में परिवर्तित करने हेतु पर्यटन, कृषि स्वास्थ्य क्षेत्र तथा जिले स्तर पर खेती, कारीगरी एवं परंपरागत हुनर को बढ़ावा देकर राज्य के उत्पादकों को विश्व बाज़ार तक पहुँच आसान बनाने का संकल्प दिखाया है जो भविष्य में प्रदेश का काया पलट देने वाला साबित हो सकता है।

 सांसद विजय कुमार दुबे ने अपने विकास कार्यों को गिनाते हुए बताया कि कोरोना जैसी महामारी में लगभग दो वर्ष गँवाने के बावजूद जनपद में मेडिकल कॉलेज, अन्तराष्ट्रीय हवाई अड्डा, चार फ़्लाइओवर सहित चहूमुखी विकास कार्यों से कुशीनगर लोकसभा की एक विशिष्ट पहचान को देश में स्थापित कराने का कार्य किया है एवं आगे भी तमाम योजनाओं को धरातल पर लाने के लिए युद्ध स्तर पर प्रयास जारी हैं।

 जिसका प्रभाव आने वाले समय में दिखेगा। कार्यक्रम को नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि राकेश जायसवाल, ज़िला उपाध्यक्ष अवधेश प्रताप सिंह, जिला महामंत्री संतोष दत्त राय, महिला मोर्चा की ज़िलाध्यक्ष चन्द्रप्रभा पाण्डेय, अमित पांडेय, अनिल प्रताप राव, राधे़श्याम गोंड सहित तमाम वरिष्ठ जनों ने संबोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञानेन्द्र लाल श्रीवास्तव तथा संचालन डा. टीएन राव ने किया। राकेश जायसवाल ने सभा के अंत मे सबका आभार ज्ञापित किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ