आकाशीय बिजली गिरने से दो गांव का विद्धुत ट्रांसफार्मर जला

एक सप्ताह पूर्व से दोनों गांव अंधेरे में 

 कुशीनगर: कसया विद्धुत केन्द्र से जुड़ा भुजौली फीटर के गांव तुर्कवलिया  व फरीदपुर के राम जानकी मंदिर परिसर का  ट्रांसफार्मर एक सप्ताह पूर्व आकाशीय बिजली गिरने से जल गया ग्रामीणों ने बिभाग को लिखित व मौखिक रूप से शिकायत दर्ज कराया लेकिन बिभागीय अधिकारियों के लापरवाही के चलते ग्रामीण इस उमस भरी गर्मी में अंधेर में रहने के लिए विवस है 

 बताते चलें कि तुर्कवलिया में 63 केबी व फरीदपुर के राम जानकी मंदिर परिसर में लगा 25 केबी का ट्रांसफार्मर एक सप्ताह पहले आये आंधी तूफान में आकाशीय बिजली गिरने से जल गया उपभोक्ता राकेश कुमार सिंह मनोज कुमार सुरेश महेंद्र सिंह राजेश अमित महेश सुदामा राजाराम सिंह आदि ने कहा कि हम सभी लोग उच्च अधिकारियों को दर्जनों बार लिखित व मौखिक रूप से शिकायत दर्ज कराया है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है जबकि इस उमस भरी गर्मी में हम लोग रहने के लिए बाध्य है अगर बिभाग अभिलम्ब विद्धुत ट्रांसफार्मर नया नहीं लगवाया तो हम लोग सड़क पर उतर कर आन्दोलन करने के लिए बाध्य होंगे। जिसकी सारी जिम्मेदारी सम्बंधित बिभाग की होगी अबर अभियन्ता धर्मेंद्र यादव ने कहा कि इस सम्बन्ध में उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है जल्द ही समस्या का समाधान हो जायेगा।।          

 दिनेश जायसवाल की रिपोर्ट।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ