खण्ड विकास अधिकारी ने कहा कि होगा समस्या का समाधान
कुशीनगर।।रामकोला बिकास खण्ड के ग्राम सभा चौरही उर्फ अंजही में ग्रामीणों के एक समूह ने क्षेत्र पंचायत सदस्य राहुल सिंह के नेतृत्व में गांव में हो रहे नाली निर्माण कार्य की अनियमितता और मानक के बिपरित हो रहे कार्य की सिकायत दर्ज कराया था उसी शिकायत को लेकर जांच करने बुधवार को गांव पहुंचे खंड विकास अधिकारी विजय कुमार सिंह को ग्रामीणों ने नाली निर्माण कार्य को दिखाया और कहा कि नाली निर्माण कार्य का ढलान ठीक से नहीं है जो नाली बनाई जा रही है वह ढाल के विपरीत थी जिसको लेकर ग्रामवासीयों ने मानक से कार्य करने कीइ मांग कर रहे थे ग्रामीणों की मांग को देखते हुए खंड विकास अधिकारी ने मौके पर ही ग्राम प्रधान को नाली बनाने से रोक दिया और निर्देश दिया कि अगर बनाना है तो ढाल के सापेक्ष भूमिगत नाली बनाए तथा ग्राम वासियों ने मांग किया कि जितने भी पोखरी है उसे खाली कराया जाए तदोपरांत खण्ड विकास अधिकारी विजय कुमार सिंह ने आश्वासन दिया कि राजस्व विभाग से बात कर के पोखरी पर हुए अतिक्रमण को हटाया जायेगा और उसके बाद सभी पोखरे का सुन्दरी करण कराने का आश्वासन दिया इस दौरान
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि हरिंदर यादव अरविंद सिंह बांके बिहारी सिंह चुम्मन सिंह दिग्विजय सिंह जयनारायण सिंह बिनोद प्रजापति विजय कुमार इसराइल अली
आदि मौजूद रहे।
दिनेश जायसवाल की रिपोर्ट।
0 टिप्पणियाँ