नगर पंचायत कार्यालय पर गंभीर आरोप लगाते हुए सभासदों ने डीएम को संबोधित एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

नगर पंचायत सिधौली के समस्त सभासदों ने जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी सिधौली को सौंपा। इसके साथ ही उन्होंने एक ज्ञापन नगर पंचायत अध्यक्ष सिधौली को भी सौंपा।

 आपको बता दें कि नगर पंचायत सिधौली के नरोत्तम नगर उत्तरी के सभासद दिग्विजय शुक्ला के नेतृत्व में सभी वार्डों के सभासदों ने एकत्र होकर जिलाधिकारी को संबोधित एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी सिधौली को सौंपा। उन्होंने ज्ञापन में बताया कि नगरीय निकायों के निर्वाचित सदस्यों में से जिला योजना समिति के लिए सदस्यों का निर्वाचन किया जाता है।

 नगर पंचायत कार्यालय सिधौली द्वारा जिला योजना समिति के चुनाव कार्यक्रम की जानकारी सभासदों को नहीं दी गई, जबकि नगर पंचायत कार्यालय को 7 जून को ही पूरे कार्यक्रम की जानकारी निर्वाचन आयोग द्वारा दी गई थी, परंतु नगर पंचायत कार्यालय द्वारा साजिशन सभासदों को इसकी जानकारी नहीं दी गई। जिससे सभी सभासद निर्वाचन प्रक्रिया से वंचित हो गए, जो कि लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन है। 

उन्होंने ज्ञापन सौंपते हुए दोषी नगर पंचायत कार्यालय के खिलाफ कार्रवाई करते हुए निर्वाचन प्रक्रिया को निरस्त कर दोबारा नामांकन कराने की मांग की। इस मौके पर दिग्विजय शुक्ला, रजत त्रिपाठी, मनीष जायसवाल,गीता भार्गव, रेनू भार्गव, संजय गुप्ता, सुनीता मिश्रा, हरिनाम वर्मा, आबिदा , संतोष, रंजीत यादव, सरोज, अनुराग शुक्ला उर्फ बंटी आदि लोग मौजूद रहे

सिधौली से गुरप्रीत सिंह की रिपोर्ट

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ