"महामहिम राष्ट्रपति""
1pm19जून2023
" संविधान बचाइए"
"पॉलीटिकल पार्टीज की सत्ता भूख" ने मणिपुर की यह
हालत की है"
मणिपुर की मिट्टी में पैदा लोगों को मणिपुर सौंपें।
"महामहिम"
मणिपुर में "एथेनिक कनफ्लिक्ट" बढ़ती जा रही है सरकार न केवल इसे रोक पाने में अक्षम है वरन सरकार की पॉलीटिकल"रेसियल पॉलिसी"इस टकराव का एक एक"कारक"है.।
यह म्यानमार सीमा पर घटित हो रही। वतन की आंतरिक एवं सीमायी एकता के लिए के लिए अच्छी नहीं है।
इसे रोकने का विकल्प:
★ 'संयुक्त सजातीय परिषद' जिसमें नान ट्राईबल ट्राईबल दोनों ही जातियों का जनसंख्या के अनुसार प्रतिनिधित्व हो गठित करें और तब तक सरकार चलाएं जब तक उनमें आपस में साहचर्य कायम नहीं हो जाता।
★ राष्ट्रपति शासन लगाया जाय परंतु राष्ट्रपति शासन में वहां का कामकाज गवर्नर के हाथ में न देकर उक्त"ज्वाइंट रेसियल काउंसिल" के हाथ में ही रखा जाए ताकि सभी लोग महसूस कर सके की नागालैंड की सत्ता में हमारी भागीदारी है।
★किसी भी बाहरी को जिसके लिए आदिवासी "दिक्कू (डांकू )शब्द का प्रयोग करते हैं वहां तब तक प्रवेश वर्जित रखा जाए जब तक स्थिति सामान्य नहीं हो जाता। दिक्कू से मेरा आशय नेताओं से है चाहे वे सत्तापक्ष के हो या विपक्ष के।
पहले मणिपुरी केंद्र के विरुद्ध खड़े होते थे उससे अपनी मांग रखते थे और अब वह आपस में जंग लड़ रहे हैं।
"इसे अविलंब रोका जाए हथियार से नहीं शांति से"
संपूर्णानंद
सत्यपथ ps शाहपुर गोरखपुर 273004
9415418263 snm.190907@yahoo.co.in
Ph.D in Archaeology & History
Delhi University
0 टिप्पणियाँ