सीतापुर: संदना थाना क्षेत्र के सहोली गांव के समीप यूकेलिप्टिस की बाग में अर्धनग्न अवस्था में युवती का शव पड़ा मिला , घटना की जानकारी होने पर गांव व क्षेत्र के लोग भारी संख्या में पहुंच गए, शव के चेहरे पर कई धारदार हथियार के निशान मिले स्थानीय लोगो की सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक ओ पी तिवारी, सी ओ मिश्रिख एएसपी एन पी सिंह, पुलिस अधीक्षक व भारी पुलिस के साथ पहुंचे, मौके पर पहुंची पुलिस वारदात के मामले में स्थानीय लोगों से जानकारी ली.
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मेडिकल परीक्षण के लिए भेजने की कार्यवाही की ग्रामीणों में दहशत का माहौल है अर्धनग्न अवस्था में मिले शव पर कई धारदार हथियार के निशान भी थे युवती के शव का का चेहरा बिल्कुल बिगड़ गया था जबड़ा फटा हुआ था चेहरे की पहचान करना बहुत ही मुश्किल है , वही पुलिस को शव के पास से कई साक्ष्य मिले, लेकीन अभी तक शव की पहचान नही हो पाई है ग्रामीणों का कहना है की युवती की आयु लगभग बाइस से पच्चीस साल की लग रही है, दूसरी तरफ पुलीस अधीक्षक ने संदना पुलिस को व फारेसिंक टीम को जांच के कड़े निर्देश दिए,
वही एएसपी दक्षिणी नरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया की जांच में कई टीम लगाई गई है मौके पर कुछ साक्ष्य मिले है और उन्होंने कहा की ये मामला प्रेम प्रसंग में हुई हत्या का लग रहा है बाकी अभी जांच की जा रही है।
रिपोर्ट:धीरेन्द्र प्रताप सिंह विशेष संवाददाता शार्प मीडिया न्यूज़ एजेंसी, सीतापुर
0 टिप्पणियाँ