घटना की सूचना मिलते ही कसया एसडीएम व तहसीलदार हॉस्पिटल जाकर घायलों का हाल जाना,डॉक्टरों को दिये निर्देश।।
कुशीनगर जनपद के कसया थाना क्षेत्र अंतर्गत कसया -पडरौना बाईपास आदित्य शिवम होटल के समीप आज गुरुवार की देर शाम वैगनार कार व ट्रेक्टर ट्राली में जोरदार भिड़ंत हो गया l टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रेक्टर ट्राली व कार में सवार कई घायल हो गये l मिली जानकारी के अनुसार कसया -पडरौना बाईपास मार्ग आदित्य शिवम होटल के समीप ट्रेक्टर ट्राली व वैगनार कार अनियंत्रित होकर टकरा गये l
सूचना पर पहुंची पुलिस व स्थानीय लोगो की मदद से घायलों को सीएचसी कसया पहुंचाया गयाl सूचना पाकर उपजिलाधिकारी रत्निका श्रीवास्तव के साथ तहसीलदार मान्धाता प्रताप सिंह व राजस्व निरीक्षक बृजेश मणि घायलों का कुशल क्षेम जानने सीएचसी कसया पहुंचे और उनकी हालत के बारे में मौजूद सीएचसी अधीक्षक डॉ. मार्कण्डेय चतुर्वेदी व डॉक्टरों से जानकारी लेते हुए घायलों के समुचित इलाज की बात कहीं
प्राप्त सूचना के अनुसार इस दुर्घटना में ट्रेक्टर पर कुल 5लोग सवार थे, जिसमे 2लोग घायल हैं शेष सुरक्षित हैं, तो वही वैगनार कार में एक चालक था, जो घायल हुआ हैl तीनों घायलों का इलाज सीएचसी कसया में चल रहा है।
दिनेश जायसवाल की रिपोर्ट।
0 टिप्पणियाँ