बाघ के हमले से किसान की मौत, शरीर का निचला भाग बाघ ने डाला खा...

पीलीभीत: धान रोपाई के लिए खेत में पानी भर रहे 2 किसानों में से एक को उठा ले गया एक बाघ। 

दोनों किसान सगे भाई थे एक भाई के सामने उसके दूसरे भाई को बाघ उठा ले गया सूचना मिलने के बाद भी मौके पर नहीं पहुंचा वन विभाग की टीम। 

जिसके कारण नहीं बचाई जा सकी किसान की जान बाघ ने किसान के शरीर को आधे से ज्यादा खा डाला परिजनों के पहुंचने पर किसान के शरीर के अंग अलग-थलग गंभीर अवस्था में मिले तथा मात्र शरीर का ऊपरी भाग रह गया अन्य हिस्सा बाघ ने खंडाला। 

आबादी के क्षेत्र में बाघ के पहुंचने से लोगों में है दहशत का माहौल, किसान की मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल। किसानों व पीड़ित परिवार द्वारा मथना जपती वन चौकी के निकट माधोटांडा पीलीभीत मार्ग को किया जाम। 

माधोटांडा क्षेत्र में मथना जपती के रानीगंज गांव का है मामला।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ