कुशीनगर: जनपद के नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के लीलाधर छपरा गांव के समीप राष्ट्रीय राज मार्ग पर हुई मार्ग दुर्घटना में थाना क्षेत्र के सरपतही बुजुर्ग निवासी लगभग 45 वर्षीय पेशे से शिक्षक की मौत हो गई।उक्त मामले में पुलिस सम्बंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर अग्रीम कार्यवाई में जुटी हुई है।
सरपतही बुजुर्ग निवासी भूपेंद्र पाण्डेय जो किसान इंटर कालेज के शिक्षक थे।रविवार अपराह्न मोटरसाइकिल से पिपरा बाजार की तरफ आ रहे थे कि उक्त गांव के समीप पीछे से तेज गति से आरही अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दिया जिससे वे गम्भीर रूप से घायल हो गए।
जिन्हें इलाज हेतु जिला अस्पताल ले जाया गया जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।उक्त शिक्षक के इस प्रकार असामयिक मौत से परिजनों का जहाँ रो रो कर बुरा हाल है वही क्षेत्र में शोक का माहौल बना हुआ है।।
दिनेश जायसवाल की रिपोर्ट।
0 टिप्पणियाँ