भाजपा कार्यकर्ताओं ने घर घर जाकर बताई सरकार की उपलब्धियां
कुशीनगर: विधानसभा कुशीनगर के टेकुआटार मण्डल के विभिन्न गांवों में भाजपा कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को विधायक पी एन पाठक की अगुवाई में केंद्र सरकार के नौ साल पूरे होने पर 'संपर्क से समर्थन'अभियान के तहत लोगों से घर घर जाकर संपर्क किया।सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को बताया साथ ही पत्रक देकर पार्टी द्वारा जारी नम्बर पर मिस कॉल भी कराया।
कुशीनगर बिधान सभा क्षेत्र के अहिरौली राजा भठही बाबू गोबरही सोहसा मठिया परवरपार टेकुआटार सोहसा पट्टी गौसी बिजयपुर पुरैनी आदि गांवों में लोगों से संपर्क किया। पोस्टर,बैनर लगाए व हैंडबिल बांटें। विधायक पी एन पाठक ने कहा कि सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाएं सबके सामने हैं। डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) के चलते लाभार्थी को घर बैठे योजना का लाभ मिल रहा है।इससे बिचौलिया व्यवस्था समाप्त हुई है।
जिससे भ्रष्टाचार समाप्त हुआ है। किसी भी योजना में कोई दिक्कत हो तो सीधे मुझ से संपर्क करें।मुफ्त खाद्यान्न वितरण दुनिया की सबसे बड़ी वितरण योजना है।जिससे कोरोना काल में श्रमिक वर्ग को राहत मिली है। मंडल अध्यक्ष बिनोद कुमार गुप्ता दिनेश जयसवाल शुभम मदेशिया चन्द बलि गोंड अमरनाथ मदेशिया राजेश राव अजय शर्मा डिम्पल पांडेय दिनेश अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ