नपाप अध्यक्ष ने कैम्प लगवाकर सफाई मित्रों का कराया टीकाकरण।
कुशीनगर। नगर पालिका परिषद कुशीनगर में बुद्धवार को सफाई मित्रों हेतु स्वास्थ्य कैम्प नपाप कार्यालय कसया में लगाया गया। मिली जानकारी के अनुसार नगर की साफ सफाई में लगे सफाई मित्रो को नाली सफ़ाई व अन्य स्थानों पर सफाई करते समय चोट लगने और कटने के बाद वो संक्रमित न हों इसकेलिए नपाप अध्यक्ष किरन जायसवाल के निर्देश पर स्वास्थ्य कैम्प का आयोजन कसया नपा कार्यालय पर किया गया।
जिसमे कसया सीएचसी के डॉक्टरों की एक टीम द्वारा सफाई मित्रो को टिटनेस टॉक्सॉयड का इंजेक्शन लगाकर दवाइयां भी दिया गया। इस मौके पर नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि राकेश जायसवाल ने कहा कि सफाई मित्र अक्सर नाला,नाली व अन्य गंदगी युक्त स्थानों की सफाई करते हैं जिसमें उनके पैर कट जाते हैं लेकिन वो उसको नजरअंदाज कर देते हैं और बाद में संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है ।इसको देखते हुए यह अभियान चलाया जा रहा है।इस दौरान प्रभारी अधिशासी अधिकारी राम बदन यादव, स्वच्छता प्रभारी सरवन तिवारी, प्रधान लिपिक राजेश श्रीवास्तव, विजय, राजन, अमन, हरेंद्र यादव, अजीमुल्लाह, प्रमोद, गोपाल, हसनैन आदि लोग उपस्थित रहे।
दिनेश जायसवाल की रिपोर्ट।
0 टिप्पणियाँ