राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने दिया धरना

महानिदेशक को संबोधित ज्ञापन बीएसए को सौंपा

कुशीनगर: राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ कुशीनगर ने महानिदेशक स्कूल शिक्षा के खिलाफ प्रादेशिक नेतृत्व के निर्देश के क्रम में बीएसए कार्यालय पर गुरुवार को एक दिवसीय सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया।धरने स्थल पर पहुंचे बीएसए महोदय को महानिदेशक से संबंधित ज्ञापन सौंपा।

धरने को संबोधित करते हुए मंडल अध्यक्ष राजेश शुक्ल ने कहा कि बेसिक शिक्षा परिषद में नित नए प्रयोगों ने शिक्षा के स्तर को सुधारने में कम प्रताड़ित करने का काम ज्यादा किया है,महानिदेशक महोदय को शिक्षक और छात्रों की पीड़ा भी दिखनी चाहिए,छुट्टियों में कार्य लेना समस्या नही है लेकिन प्रतिकर और el समाप्त करना प्रताड़ना की हदपराकाष्ठा है,कायाकल्प जैसे मुद्दों पर भी शिक्षकों को ही प्रताड़ित किया जा रहा है जबकि इसका संचालन ग्राम प्रधान स्तर का है। 
जिलाध्यक्ष अविनाश शुक्ल ने कहा कि प्रदेश नेतृत्व ने तीन दिवसीय विरोध कार्यक्रम घोषित कर रखा था जिसके अंतिम दिन प्रदेश के सभी जनपदों में आज धरना-प्रदर्शन किया जा हैं। आगे कहा कि पेंशन,कैश लेस इलाज व अन्य जरूरी सुविधाओं का न दिया जाना और प्रयोग के नाम पर मनमाना धन खर्च करना पूर्णतः गलत नीति है जो लगातार महानिदेशक द्वारा की जा रही है।

धरने को अमिताभ त्रिपाठी,सुनील सिंह हरिश्चंद्र मिश्र,धीरज राय, राजीव उपाध्याय,संजय यादव, शैलेश कुमार, नागेंद्र तिवारी,श्रीधर पाण्डेय,राकेश मणि, सुधीर उपाध्याय,दिलीप पाण्डेय ने भी संबोधित किया।संचालन करते हुए दिलीप सिंह ने कहा कि 
यह धरना पूरे प्रदेश में एक साथ सभी बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालयों पर महानिदेशक की गलत नीतियों के विरोध में किया जा रहा है शिक्षक प्रतिनिधियों ने महानिदेशक को संबोधित ज्ञापन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रामजीवन मौर्य को दिया।
बेसिक शिक्षा अधिकारी राम जियावन मौर्य ने कहा कि महासंघ के द्वारा लायी गयी प्रत्येक समस्या पर गंभीरता से विचार करते हुए तय समय मे जिले से जुड़ी सभी समस्याओं का निस्तारण किया जाएगाइस अवसर पर संगठन मंत्री अनिरुद्ध त्रिपाठी,अशोक दूबे, महेश कर्णधार,उदय सिंह, प्रशांत पाण्डेय,वेद प्रकाश पाण्डेय,आशीष मिश्र, शरद गुप्ता,शैलेष शुक्ल,कृष्ण मोहन, अजय सिंह, विनोद प्रसाद, रजवंत सिंह,अमर प्रकाश पाण्डेय,वेद प्रकाश शर्मा, दिनेश कुमार,सुनील पाण्डेय,रंजीत यादव, वैभव पाण्डेय,मार्कंडेय प्रसाद,यशीन्द्र त्रिपाठी, श्याम नाथ गौंड,संदीप तिवारी, दुर्गेश यादवआदि उपस्थित रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ