प्रदेश स्तरीय क्रिकेट टीम में चयनित होने पर आकाश सम्मानित

गुरुकुल ताइक्वांडो सेंटर का हुआ शुभारंभ

कुशीनगर: वैश्विक सनातन योग एवं गो सेवा संस्थान सिसवा महंथ कुट्टी के बैनर तले ताइक्वांडो एसोसिएशन कुशीनगर द्वारा नए गुरुकुल ताइक्वांडो सेंटर का शुभारंभ मंदिर के महंथ एवं नगर पालिका परिषद कसया कुशीनगर अध्यक्ष प्रतिनिधि राकेश जयसवाल, एसएचओ डॉ आशुतोष तिवारी एवं ताइक्वांडो एसोसिएशन कुशीनगर के कोच दीपक कुमार मद्धेशिया द्वारा फीता काटकर किया गया।

इस शुभ अवसर पर ताइक्वांडो एसोसिएशन कुशीनगर के द्वारा आकाश सैनी पुत्र नंदलाल सैनी निवासी पकवाइनार डुमरी कुशीनगर को प्रदेश स्तरीय  क्रिकेट टीम में चयनित होने पर सम्मानित किया गया। आकाश सैनी जन्म से गूंगा और बहरा होते हुए भी क्रिकेट के क्षेत्र में अपनी पहचान बनायी है। वह लखनऊ मटियारी चिनहट में कोच यूसुफ की देखरेख में डायमंड स्टेडियम में बड़ी सहजता से खेलता है। 

कई बार अपनी टीम को बड़ी जीत दिलाई है। वह प्रदेश स्तर और अक्टूबर 2022 में हुए डिफ क्रिकेट में सेंट्रल जोन टीम से खेल चुका है। खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कसया थाना प्रभारी डॉ आशुतोष तिवारी ने बताया कि खेल वह गतिविधि है जो व्यक्ति को उच्च स्तर की क्षमता के साथ और अधिक सक्षम बनाता है।

 मानसिक थकान को दूर कर शरीर को ऊर्जा से भर देता है। इस अवसर पर भाजपा कसया नगर मण्डल अध्यक्ष अनिल राव,ताइक्वांडो एसोसिएशन कुशीनगर के वरिष्ठ खिलाड़ी संजना श्रीवास्तव, बिंदु गुप्ता, श्वेता वर्मा,प्रेमप्रकाश दुबे,राजेश मद्धेशिया, किशोर निषाद,सैलेश मिश्रा,अवधेश कुशवाहा,आद्या पाण्डे, अखिलेश मिश्रा, रामचंद्र गुप्ता, मनीषा कुशवाहा, अजीत, धीरज अंकित एवम् अभिभावाक अखिलेश सिंह अमरेन्द्र सिंह आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ