🔴 पूर्व में विधायक के जनसुनवाई कार्यक्रम में मारने पीटने का पुलिस ने दर्ज किया है मुकदमा।
🔴 मुकदमा दर्ज होने के बाद सुलह के दबाव के लिए घर मे घुसकर दलित कार्यकर्ता के साथ मारपीट का आरोप।
🔴दूसरी बार पुलिस को तहरीर देकर कार्यकर्ता ने जान-माल की सुरक्षा की लगाई गुहार।
कुशीनगर: भाजपा कार्यकर्ता के साथ मारपीट करने का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है। बीते दिनों हुई मारपीट के मामले में कार्यकर्ता के तहरीर पर पुलिस ने मारपीट सहित एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर अभी कार्यवाई में जुटी ही थी कि कार्यकर्ता ने दूसरी बार घर मे घुसकर मारपीट किए जाने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। कार्यकर्ता ने पुलिस से जान- माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है।
रविवार को दिए गए तहरीर में कार्यकर्ता दरोगा गोड़ ने कहा है कि मैं अपने दरवाजे पर बैठा था, इसी दौरान दो गाड़ियों से आठ लोग आए और मुझसे पूर्व में दर्ज मुकदमे का सुलह समझौता करने का दबाव बनाने लगे। मेरे द्वारा जब इंकार किया गया तो दोनों गाड़ियों में से चार लोग उतरे और मुझे मारने- पीटने लगे। अपनी जान बचाने के लिए घर मे भाग, तो घर मे घुस गए, और मेरी पत्नी के साथ भी मारपीट किए। घर मे रखा सामान भी तोड़ दिए। दरोगा गोड़ ने आगे कहा कि मेरे साथ मारपीट करने वाले लोग अपराधी है, कई जनपदों में इन लोगो के खिलाफ आपराधिक मुकदमे दर्ज है। मैं भयभीत हूँ, मेरे साथ कभी भी कोई अप्रिय घटना घट सकती है।
क्या है पूरा मामला
बताते चलें कि कुशीनगर विधानसभा क्षेत्र के सपहा निवासी दरोगा गोड़ पुत्र स्वर्गीय सुंदर गोड़ भाजपा कार्यकर्ता है। बीते 12 जून को दरोगा गोंड ने कुशीनगर विधायक पीएन पाठक के कसया स्थित रामजानकी मठ मंदिर पर विधायक की जनसुनवाई स्थल पहुँच गए। जहाँ फोन न उठाने की शिकायत विधायक से की।आरोप है कि इतना कहते ही वहाँ बैठा कमलेश्वर सिह उर्फ अप्पू, जिसके ऊपर दर्जन भर अपराधीक मुकदमे दर्ज है, भद्दी-भद्दी गाली देते हुए मुझे मारने के लिए दौड़ पड़ा। जिसके बाद विधायक के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ। जनसुनवाई से जैसे ही कार्यकर्ता गाड़ी के पास पहुँचा, वैसे ही अप्पू दौड़ते हुए आया और अपने साथियों के साथ भद्दी-भद्दी गाली देते हुए मुझे मारा-पीटने लगा। इस मामले में दरोगा गोड़ की तहरीर पर पुलिस ने मारपीट सहित एससीएसटी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर अभी कार्यवाई में जुटी ही थी कि पुनः दर्ज मुकदमे में सुलह करने को लेकर घर मे घुसकर मारपीट किए जाने की तहरीर कार्यकर्ता ने पुलिस को दी है।
इस संबंध में सीओ व एसएचओ कसया ने कहा कि पूर्व के मारपीट के मामले में शिकायत पर मुकदमा दर्ज है, पुनः दूसरी तहरीर मिली है। इस सम्बंध में एसएचओ कसया आशुतोष तिवारी ने बताया कि मारपीट के मामले में मिली तहरीर पर मुकदमा दर्ज है, पुनः दोबारा मारपीट किए जाने की तहरीर मिली है। मामले की जांच पड़ताल में पुलिस जुटी हुई है। दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाई की जाएगी।।
0 टिप्पणियाँ