आमने सामने के बाइक भिड़ंत में तीन घायल


 आमने सामने के बाइक भिड़ंत में तीन घायल।

कुशीनगर। कसया थाना क्षेत्र के एनएच 28 मार्ग के कुशीनगर स्थित टीवीएस एजेंसी के सामने शुक्रवार की शाम लगभग 7 बजे दो बाइको की सीधी टक्कर में दोनों चालकों सहित एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्जायलो को कसया सीएचसी भिजवाय। मिली जानकारी के अनुसार हाटा कोतवाली  क्षेत्र के गांव सेमरी (महेशपुर) निवासी आशुतोष मिश्रा (20) पुत्र अनिल मिश्रा अपनी माता कमलावती देवी (46) के साथ बाईक द्वारा कसया से हाटा की तरफ जा रहे थे। अभी वो टीवीएस एजेंसी के पास पहुँचे थे कि सामने से आ रहे बाइक से सीधी टक्कर हो गई।

 पहले बाइक का चालक व दूसरे बाईक पर सवार देवरिया जिले के महुवाडीह थाना क्षेत्र के सहोदर पट्टी निवासी दीपक (20) और अजित पटेल(24)  गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही कुशीनगर चौकी प्रभारी विवेक पांडेय मय फोर्स मौके पर पहुंच गए। आस पास के लोगों की मदद से पुलिस ने एम्बुलेंस से तीनों को सीएचसी कसया भेजवाया। जहां डॉक्टर ने हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद दीपक और अजीत पटेल को जिला अस्पताल भेज दिया।।        


                  

   दिनेश जायसवाल की रिपोर्ट।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ