मंदिर कब्जा मुक्त कराने के लिये शांतिपूर्ण धरना स्थान-शिव मंदिर, निकट सुमन मार्केट, सुभाष मार्ग, कोतवाली नाका हिण्डोला, लखनऊ

सेवा में,
    श्रीमान पुलिस आयुक्त महोदय
    लखनऊ

विषयः दिनांक 18 जून 2023 को प्रस्तावित शांतिपूर्ण धरना स्थान-शिव मंदिर, निकट सुमन मार्केट, सुभाष मार्ग, कोतवाली नाका हिण्डोला, लखनऊ पर पेयजल, भोजन एवं सुरक्षा का बंदोबस्त किये जाने के सम्बन्ध में।

महोदय,
          सादर अवगत कराना है कि दबंग भू-माफियाओं के द्वारा लगभग 90 वर्ष पुराने प्राचीन पंचमुखी शिव मंदिर स्थित निकट सुमन मार्केट, सुभाष मार्ग, कोतवाली नाका हिण्डोला, लखनऊ को छल-कपट, जालसाजी, धोखाधड़ी, कूटरचना व अपराधिक साजिश करके जरिए फर्जी अभिलेख शपथ-पत्र नगर निगम लखनऊ, जोन-1 में नामांतरण कराने एवं फर्जी अवैध विक्रय-विलेख कर हड़पने तथा हिन्दू देवी-देवताओं की मूर्तियों एवं मंदिर स्वरूप को खंडित कर प्राचीन कुएं को पाटकर हिन्दू धर्म की भावनाओं को आहत करने पर कोतवाली नाका हिण्डोला, जनपद लखनऊ में प्राथिमिकी पंजीकृत कराने हेतु दिनांक 25 मई, 2023 को कोतवाली नाका हिण्डोला पर लिखित प्रार्थना पत्र हिन्दू समाज पार्टी के द्वारा दिये जाने के साथ ही दिनांक 26 मई, 2023 को श्रीमान् पुलिस कमिश्नर महोदय कमिश्नरेट लखनऊ को लिखित प्रार्थना पत्र दिया था, जिसमें नाका हिण्डोला पुलिस दोषियों से प्रभावित होने के कारण प्राथिमिकी पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही नहीं कर रही है, जो खुले आम माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के कथन सबका साथ सबका विकास, सबका विश्वास, न गुण्डाराज, न भ्रष्टाचार का मखौल उड़ाना होने के साथ बहुत ही गम्भीर प्रकरण है। 

     हिन्दू समाज पार्टी द्वारा चलाये जा रहे अभियान हिन्दू संस्कृति स्थल बचाओ। धरा को हिन्दू राष्ट्र बनाओ के तहत उपरोक्त शिव मंदिर को बचाने एवं दोषियों के विरुद्ध कोतवाली नाका हिण्डोला में प्राथिमिकी पंजीकृत कराने हेतु दिनांक 18 जून 2023 को समय लगभग 11ः00 बजे से मांगे न माने जाने तक स्थान शिव मंदिर, निकट सुमन मार्केट, सुभाष मार्ग, कोतवाली नाका हिण्डोला, लखनऊ उपरोक्त पर शांतिपूर्ण धरना प्रस्तावित है, जिसमें लगभग 500 लोगों के रहने की संभावना है, जिनके लिए पेयजल, भोजन एवं सुरक्षा का बंदोबस्त किये जाने की कृपा की जाए। 

शुभकामनाओं सहित।
                     भवदीय
किरन कमलेश तिवारी
             राष्ट्रीय अध्यक्ष 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ