कृषि विश्वविद्यालय का 7 जुलाई को प्रस्तावित है शिलान्यास कार्यक्रम
प्रधानमंत्री का आगमन है संभावित।
कुशीनगर। जिले में कृषि विश्वविद्यालय के प्रस्तावित शिलान्यास हेतु 7 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने की संभावना को लेकर जिले के आला अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया।
निरीक्षण को लेकर पीएम के आने के कयास लगाये जा रहे हैं। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। बुधवार को जिलाधिकारी रमेश रंजन और पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने मुख्य विकास अधिकारी गुंजन दृवेदी के साथ नगरपालिका क्षेत्र कुशीनगर के बरवाजंगल फार्म का निरीक्षण किया ।उसके बाद कुशीनगर मैत्रेय ग्राउंड स्थल पर बने हेलीपैड को भी देखा ।
जिलाधिकारी ने कार्यक्रम स्थल के रूप रेखा की योजना की जानकारी ली। और मौके पर मौजूद अधिकारियों से वहां पूर्व में हुए कार्यक्रम के बारे में भी विधिवत जानकारी लिया। यहाँ पर उन्होंने साफ सफाई के भी निर्देश दिए। संभावना है कि प्रधानमंत्री कुशीनगर एयरपोर्ट पर उतरने के बाद सीधे बरवाजंगल फार्म में पहुचकर एक जनसभा को सम्बोधित करेगें । डीएम ने एनएच पर निरंकारी सत्संग भवन के पास भी रास्ते का निरिक्षण किया ।
इस दौरान एडीएम देवीदयाल वर्मा , एसडीएम कसया रत्निका श्रीवास्तव , तहसीलदार मान्धाता प्रताप सिंह,पीडब्ल्यूडी एक्सईएन सुरेंद्र कुमार, ईओ कुशीनगर प्रेमशंकर गुप्ता ,लेखपाल नीलेश रंजन राव, बृजेश मणि , ग्रामविकास अधिकारी नीरज चतुर्वेदी सहित अन्य मौजूद रहे।।
0 टिप्पणियाँ