कुशीनगर: भारत जनसंख्या की दृष्टि से विश्व का सबसे बड़ा और प्राचीन लोकतांत्रिक राष्ट्र है। यह प्राचीन देश जो एक समय में विश्व का ज्ञान विज्ञान के क्षेत्र में नेतृत्व करता था। स्वतंत्रता के बाद भी अपनी समस्याओं के समाधान हेतु दूसरे राष्ट्रों व पश्चिमी देशों की तरफ देखने को अभिशप्त हो गया था।
आज विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर हम सभी शपथ ले कि हम लोग पौधे लगाए तो उसके वृक्ष बनने तक देखभाल भी करेंगे। उपरोक्त बातें राष्ट्रीय सेवा योजना, बुद्ध स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुशीनगर द्वारा संयुक्त रूप से सतत जीवन पद्धति के द्वारा जलवायु परिवर्तन और आपदा न्यूनीकरण प्रबंधन' विषय पर आयोजित युवा मंथन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद कुशीनगर विजय दुबे ने कहा। जिले की जी 20 युवा मंथन टीम की जिला संयोजक दीपाली जायसवाल ने अपने संबोधन में कहा कि युवा मंथन युवाओं को मंच प्रदान करता है।
युवा अंतरराष्ट्रीय स्तर के मुद्दो को आपस में विचार विमर्श करके उसका हल निकालते है। युवा मंथन युवाओं में जागरूकता फैलाने का कार्य कर रही है।प्राचार्य प्रो सिद्धार्थ पांडेय ने उपस्थित प्रतिनिधियों और मंचासीन अतिथियों का स्वागत करते हुए इस कार्यक्रम की महत्ता पर प्रकाश डाला। कहा की पर्यावरण और पृथ्वी के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन जन भागीदारी के द्वारा ही सुनिश्चित किया जा सकता है।
कार्यक्रम का संचालन डॉ निगम मौर्य ने किया जबकि आभार ज्ञापन कसया नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि राकेश जायसवाल ने किया। युवामंथन कार्यक्रम में G 20 प्रतिनिधि के रूप में कसया के एक निजी क्लासेज के छात्र हेमा गुप्ता, आयुषी गुप्ता, शिवांश मिश्र, जीनत हुसैन, अतिशा बुसरा, आयुष सिंह आदि ने विभिन्न देशों के प्रतिनिधि के रूप में अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर प्रो अमृतांशु शुक्ल, चमन यादव, संजय, किशोर, फूलचंद, आदर्श, रितेश, कृष्ण पांडेय समेत बड़ी संख्या में छात्रों ने हिस्सा लिया।.
दिनेश जायसवाल की रिपोर्ट
0 टिप्पणियाँ