विधायक पीएन पाठक के अथक प्रयास से कुशीनगर विधानसभा में क़ृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के स्थापना की मिली स्वीकृति
कुशीनगर में महात्मा बुद्ध कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की स्वीकृति मिलने पर भाजपाइयों ने मनाया जश्न
- क़ृषि विश्व विद्यालय की स्वीकृति मिलने पर विधायक पीएन पाठक का भाजपा कार्यकर्ताओ ने गाजे- बाजे के साथ किया भब्य स्वागत
-महात्मा बुद्ध कृषि विश्वविध्यालय हेतु 750 करोड़ की स्वीकृति
कुशीनगर : पूर्वांचल के इस क्षेत्र में क़ृषि सम्बंधित तकनीक व शोध का लाभ इस क्षेत्र के लोगो को सुलभ कराने तथा इन क्षेत्रो के छात्र /छात्राओं को क़ृषि शिक्षा का लाभ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से राज्य सरकार ने कुशीनगर में महात्मा बुद्ध क़ृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय स्थापित करने का निर्णय लिया है l उक्त बाते कुशीनगर विधायक पीएन पाठक ने नगर के श्री राम जानकी मठ मंदिर परिसर में स्थित भाजपा कार्यालय पर प्रेस वार्ता के दौरान कही l
विधायक श्री पाठक ने आगे कहा कि मंत्री परिषद ने कुशीनगर में क़ृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय स्थापित किए जाने हेतु क़ृषि शिक्षा एवं अनुसन्धान विभाग उत्तरप्रदेश शासन के पक्ष में तमकुही राज स्थित क़ृषि बीज प्रक्षेत्र की कुल 58.97 एकड़ एवं मैत्रेय परियोजना के अंतर्गत संस्कृति विभाग की कुल 195.82 ऐकड़ भूमि में से 50ऐकड़ भूमि को छोड़ क़र 145.82 एकड़ सहित कुल 204.79 एकड़ भूमि को निःशुल्क हस्तातंरित किए जाने के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान कर दी है l विधायक ने कहा कि इस विश्वविद्यालय के स्थापित होने से कुशीनगर में रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे,बच्चों को अपने भविष्य संवारने के लिए आधुनिक टेक्नोलॉजी से लैस शिक्षा प्राप्त होगा,जनपद कुशीनगर के विकास में गति प्रदान होगाl इसके साथ ही
क़ृषि प्रधान एवं पिछड़े क्षेत्रो में आने वाले 10 जनपद आच्छादित होंगे l आई.सी.ए.आर के अधीन संचालित क़ृषि विज्ञान केंद्र कुशीनगर तथा मसाला शोध फार्म की कुल 185.75 एकड़ भूमि के सम्बन्ध में भारतीय क़ृषि अनुसन्धान परिषद भारत सरकार से सहमति मिलने के उपरांत विश्वविद्यालय के पक्ष में भूमि हस्तांतरण की कार्यवाही की जाएगी तथा भविष्य में आवश्यकता पड़ने पर अन्य विभागों से भूमि प्राप्त की जाएगी l
विश्वविद्यालय स्थापित के लिए वित्तीय वर्ष 2023-24 के आय -व्ययक में 50करोड़ रूपये बजट का प्रविधान किया गया है l इस परियोजना में प्रशासनिक भवन, छात्रावास, शोध हेतु प्रयोगशाला तथा अन्य सुविधाओं हेतु 750 करोड़ रूपये का व्यय भार अनुमानित है l
इसके साथ ही विधायक ने केंद्र सरकार के नव वर्ष व विधानसभा कुशीनगर के एक वर्ष पूरा होने पर अपनी उपलब्धियों को बताते हुए कहा कि विधानसभा में मेरे द्वारा प्रयास से विभिन्न योजनाओं व परियोजनाओं को प्रदेश सरकार से स्वीकृति कराई गयी है, जिनमे क़ृषि विश्वविद्यालय हेतु 750, बौद्ध स्थली पर लाइट एवं साउंड सिस्टम हेतु 13.84 करोड़, पर्यटक थाना की स्थापना, झुंगवा -सिसवां महंथ से गोपाल गढ़ तक रिंग रोड हेतु 58करोड़, नगरपालिका में 27वाटर एटीएम हेतु 04करोड़, सड़क निर्माण एवं जल निकासी हेतु 06करोड़, कसया-सपहाँ - तमकुही मार्ग मरम्मत हेतु 07करोड़, बुद्धा थीम पार्क हेतु 05करोड़ 84लाख,पीडब्लूडी कर्मचारी आवास निर्माण हेतु 02 करोड़ 23लाख, रामजानकी मठ विकास हेतु 01करोड़ 80लाख, रोडवेज बस स्टैंड सुंदरीकरण के लिए 52लाख, सिसवा में सर्किट हाउस व पेक्षा गृह निर्माण स्वीकृत, हिरनयावती नदी पर पुल निर्माण हेतु 3करोड़ 36लाख, घाघी नदी पर पुल निर्माण हेतु 3करोड़ 81लाख,लोकनिर्माण विभाग में 68सड़को के लिए 54करोड़ 18लाख, सिचाई विभाग में निरिक्षण भवन हेतु 67लाख, मैनपुर खदही में सड़क निर्माण हेतु 60लाख, पिच निर्माण हेतु 03करोड़, सपहाँ में बंद सीएचसी का संचालन, सिसवा में फायर स्टेशन की स्थापना आदि की स्वीकृति दिलाई तथा उक्त सभी योजनाओं का कार्य प्रगति पर है l
विश्वविद्यालय की स्वीकृति प्रदान कराने में कुशीनगर विधायक श्री पाठक के अथक प्रयास की सफलता पर भाजपा कार्यकर्ताओ ने विधायक के नगर आगमन पर श्रीराम जानकी मठ परिसर स्थित भाजपा कार्यालय पर गाजे -बाजे, ढ़ोल -नगाड़े व पटाखे फोड़ कर फूल मालाओ से भब्य स्वागत किया गया l इस दौरान विधायक को नपाप अध्यक्ष प्रतिनिधि राकेश जायसवाल सहित कार्यकर्ताओ ने मिठाई खिलाकर बधाइयाँ दी और धन्यवाद प्रकट किया l
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष अनिल प्रताप राव, विनोद गुप्ता, रामायन कुशवाहा,ओमप्रकाश वर्मा, डॉ. टी.एन. राव, विधायक प्रतिनिधि रुद्रप्रकाश सिंह, विनोद गिरी, नितीश यादव, दिनेश जायसवाल, हरिओम मिश्रा,राजू सिंह, सचिन पाठक,शम्भू गुप्ता, शुभम दीक्षित, सौरभ मिश्र सहित सैकड़ो की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे l
दिनेश जायसवाल की रिपोर्ट।
0 टिप्पणियाँ