मेधावी छात्रों में सुरभि अवस्थी प्रथम स्थान पाकर वायुसेना में चयनित हुई व शनि द्वितीय स्थान पर आए व एस.एस.सी जी.डी में चयनित हुए तीसरे व चौथे स्थान पर सत्येन्द्र शुक्ला व प्रिया शुक्ला रहीं इन सभी को प्रशष्तिपत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया छात्राओं में अरविंद,दीपा,अभय,दुर्गेश,विवेक,सुरेंद्र प्रवीण,मोहित,कृति,अभिषेक,अनुप्रिया,सुष्मिता आदि छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया इस अवसर पर कुशाग्र कोचिंग के संस्थापक अभय अवस्थी,रजत त्रिपाठी(सभासद),रिलायंस ट्रेंड्स स्टोर मैनेजर ऋतिक राजपूत हेड कैशियर कमल श्रीवास्तव, विवेक, माधवी, कुल्दीप आदि ट्रेंड्स के समस्त स्टाफ़ के लोग उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ