कुशीनगर: आई०जी०आर०एस० थाना दिवस, तहसील दिवस, अहस्ताक्षरी एवं उच्च स्तर पर लगातार शिकायतें प्राप्त हो रही है तथा विभिन्न न्यायालयों द्वारा पारित आदेशों का अनुपालन स्थल पर किये जाने एवं आई०जी०आर०एस० के माध्यम से प्राप्त असंतुष्ट फिड बैंक पर त्वरित कार्यवाही करते हुए, संदर्भों का निस्तारण कराया जाना आवश्यक है, जिसके लिए निम्न प्रकार टीम गठित की जाती है।
गठित टीम द्वारा रोस्टर के अनुसार सम्बंधित थानों में समय प्रातः 10:00 बजे से सायं 4:00 बजे तक सम्बन्धित तहसील के उप जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं थाना प्रभारी / निरीक्षक द्वारा उपस्थित रहकर शिकायतों का निस्तारण किया जायेगा, जिसका तहसीलवार नामित नोडल अधिकारी द्वारा उपस्थित होकर कार्यों का पर्यवेक्षण किया जायेगा, ताकि लम्बित शिकायतों का निस्तारण हो सके। उक्त आदेश कुशीनगर जिलाधिकारी रमेश रंजन ने पत्र के माध्यम से बताया।
अपर जिलाधिकारी न्यायिक कुशीनगर के अगुवाई में 27 जून को चौरा खास, अहिरौली बाजार और जटहां रहेगा तथा 28 जून को कुबेरस्थान, हाटा कोतवाली और कसया को रखा गया है। जिसके संबंध में जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी, तहसीलदार, ना०तहसीलदार, थानाध्यक्ष, रा०नि०, लेखपाल मौके पर मौजूद रहेंगे। वही अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) कुशीनगर के पर्यवेक्षण में 27 जून को कप्तानगंज, तार्यसुजान, हनुमानगंज और 28 जून को रामकोला, सेवरही, खड्डा को रखा गया है। जिसके संबंधित अधिकारी मौके पर मौजूद रहेंगे।
जिलाधिकारी कुशीनगर ने बताया की उपरोक्त तहसील के आंशिक क्षेत्र वाले थाने पर सम्बन्धित नायब तहसीलदार उपस्थित होकर समस्या का समाधान करायेंगे। जिन तहसीलो के अन्तर्गत शिकायतो की संख्या अधिक है, वहाँ दोनो पक्षो को बुला कर थाना दिवस पर समस्या का समाधान कराना सुनिश्चित करेगें।।
दिनेश जायसवाल की रिपोर्ट।
0 टिप्पणियाँ