बालासोर ट्रेन हादसा: परिवार के साथ रेलवे सिगनल JE आमिर खान लापता, CBI ने घर को किया सील

 


ओडिशा की ट्रिपल ट्रेन दुर्घटना की जांच के लिए सोमवार (19 जून) को बालासोर में सोरो सेक्शन सिगनल जूनियर इंजीनियर का घर सील किया गया था.

CBI ने पहले किराए के घर में इंजीनियर आमिर खान से पूछताछ की थी, लेकिन तब से वह अपने परिवार से लापता है. प्रारंभिक जांच के दौरान CBI ने एक अज्ञात स्थान पर इंजीनियर से पूछताछ की.

16 जून को बालासोर की यात्रा के बाद सीबीआई टीम सोमवार को वापस आई और दिन में ही इंजीनियर के घर को सील कर दिया.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ