भेजी गई नोटिस में कानपुर क्षेत्र में "ब्लाक ग्रेजुएट और शिक्षक एमएलसी" चुनाव में कानपुर नगर के जिला प्रशासन द्वारा मतगणना स्थल पर मीडियाकर्मियों के प्रवेश पर रोक लगाने की जिला प्रशासन की कथित करवाई पर स्वत: संज्ञान लेते हुए लिखित वक्तव्य हेतु 27/03/2023 को नोटिस जारी की थी।
कानपुर नगर के मंडल आयुक्त व पुलिस आयुक्त द्वारा उक्त नोटिस का उत्तर न दिए जाने के कारण पुनः 2 जून 2023 को नोटिस जारी करते हुए भारतीय प्रेस परिषद को अध्यक्षा की ओर से सचिव ने लिखा है कि प्रारंभिक रूप में शिकायत पर विचारोप्रांत्र माननीय अध्यक्षा महोदया ने विचार व्यक्त किए हैं कि प्रकरण प्रेस की स्वतंत्रता पर अतिक्रमण/कुठाराघात का प्रतीत होता है।
नोटिस में ये भी लिखा गया है कि यदि आप की ओर से निर्धारित समय सीमा में कोई सूचना न मिलने पर इस शिकायत को प्रेस परिषद की जांच समिति के समक्ष हेतु उचित आदेश हेतु प्रस्तुत कर दिया जायेगा।
भारतीय प्रेस परिषद के सदस्य श्याम सिंह पंवार
0 टिप्पणियाँ