श्री सिद्धेश्वर महादेव मंदिर पर त्रृतीय 108सामूहिक रूद्राभिषेक" *अनिल, आलोक, रघुबर, राम आसरे के द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर पूजनका शुभारम्भ किया गया
*मुख्य आचार्य पं राम नारायण शास्त्री सहित21आचार्यों ने वैदिक मंत्रोच्चार से कराया रूद्राभिषेक "
*रघुबर दयाल शुक्ल गुरु जी
शार्प मीडिया संवाददाता
पौराणिक -धार्मिक श्री सिद्धेश्वर मंदिर पर तृतीय सामूहिक रुद्राभिषेक में नगर के108भक्तोंने शिवार्चन किया। जिसमें अनिल मिश्र, सभासद-अनुरागशुक्ल,एनडीशुक्ल,बलराम, अरविंद द्विवेदी एडवोकेट, संजय पाण्डेय, अखिलेश शुक्ल, संदीप पाण्डेय,सोनू-मोनूमाहेश्वरी,कमल शुक्ल, आदित्य प्रमुख हैं ।
मुख्य आचार्य पं राम नारायण शास्त्री ने बताया कि आज श्रावण मास की मासिक शिवरात्रि और प्रदोष व्रत के कारण भगवान शिव की विशेष आराधना का पावन दिवस है आज का रुद्राभिषेक बहुत ही फलदाई है।
*श्री सिद्धेश्वर महादेव मंदिर पर त्रृतीय 108सामूहिक रूद्राभिषेक" *अनिल, आलोक, रघुबर, राम आसरे के द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर पूजनका शुभारम्भ किया गया
*मुख्य आचार्य पं राम नारायण शास्त्री सहित21आचार्यों ने वैदिक मंत्रोच्चार से कराया रूद्राभिषेक " *रघुबर दयाल शुक्ल गुरु जी
शार्प मीडिया संवाददाता
सिधौली-सीतापुर।
पौराणिक -धार्मिक श्री सिद्धेश्वर मंदिर पर तृतीय सामूहिक रुद्राभिषेक में नगर के108भक्तोंने शिवार्चन किया। जिसमें अनिल मिश्र, सभासद-अनुरागशुक्ल,एनडीशुक्ल,बलराम, अरविंद द्विवेदी एडवोकेट, संजय पाण्डेय, अखिलेश शुक्ल, संदीप पाण्डेय,सोनू-मोनूमाहेश्वरी,कमल शुक्ल, आदित्य प्रमुख हैं ।
मुख्य आचार्य पं राम नारायण शास्त्री ने बताया कि आज श्रावण मास की मासिक शिवरात्रि और प्रदोष व्रत के कारण भगवान शिव की विशेष आराधना का पावन दिवस है आज का रुद्राभिषेक बहुत ही फलदाई है।
इस अवसर पर चेयरमैन -गंगा राम राजपूत, मंदिर प्रबंधक -परमहंस स्वामी प्रकाशानन्द सरस्वती फलाहारी बाबा , महामंत्री-रघुबर दयाल शुक्ल गुरु जी, आलोक जायसवाल-कोषाध्यक्ष, श्री मानेश्वर महादेव धाम के प्रबंधक -विमल कुमार शुक्ल, मनोज जायसवाल सभासद, बच्चे बाजपेई, राकेश कुमार मिश्रा, धर्मरक्षा समिति के अध्यक्ष- मन्नूलाल तिवारी, महामंत्री-राकेशगुप्ता,कमल कुमार पाण्डेय, शिव शंकर द्विवेदी, उमाशंकर दीक्षित, उमाकांत शुक्ल, राम नरेश राजपूत, उपेन्द्र त्रिपाठी, शशांक मिश्र शीतल, सहित मातृशक्ति और संभ्रांत जनों की उपस्थिति रही।
108सामूहिक रूद्राभिषेक कार्यक्रम आयोजित कराने पर सभी शिवभक्तों ने श्री सिद्धेश्वर महादेव राधाकृष्ण मंदिर प्रबंधन समिति सिधौली की प्रशंसा करते हुए भविष्य में भी जारी रखने का अनुरोध किया है।
अन्त में श्री सिद्धेश्वर महादेव मंदिर कमेटी के अध्यक्ष अनिल कुमार मिश्र ने सभी यजमानों, नैमिष-सीतापुर-सिधौलीसेआगंतुक आचार्य गणों, उपस्थित देवी माताओं और सभी संभ्रांत जनों को धन्यवाद दिया कि श्री सिद्धेश्वर बाबा की कृपा सभी पर बनी रहे।
श्री सिद्धेश्वर महादेव के जयघोष के साथ कार्यक्रम को विश्राम दिया गया।
0 टिप्पणियाँ