एसपी ने की गांजा बरामद करने वाली टीम को 25 हजार रु0 इनाम की घोषणा
कुशीनगर: चौराखास पुलिस व स्वाट टीम की संयुक्त टीम ने कंटेनर में कबाड़ के पीछे छुपा कर ले जा रहे एक कुन्तल दस किग्रा गांजा बरामद कर दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गये गांजा की किमत लगभग 22 लाख रुपये बताई जा रही है।
थाना चौराखास में बरामदगी के सम्बंध में पत्रकारों को जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज जीतेन्द्र सिंह कालरा ने बताया कि शनिवार को रात्रि दस बजे थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार को जरिये मुखबिर सूचना मिली कि कंटेनर से गांजा की बड़ी खेप तस्करी के लिए ले जाया जा रहा। इसकी सूचना उन्होंने उच्चाधिकारियों को देते हुए थाना क्षेत्र के धुनवलिया मोड़ पर गाड़ियों की चेकिंग शुरू कर दिया। इसी बीच वहां स्वाट टीम भी स्थानीय पुलिस के सहयोग में पहुच गयी। कुछ देर बाद कसया के तरफ से एक कंटेनर आती दिखी। पुलिस को देखते ही उसका चालक गाड़ी को धीमी करने लगा।
इसी बीच पुलिस कर्मी दौड़कर कर गाड़ी के पास पहुच गये तथा गाड़ी चालक व उसमें बैठे तस्कर को अपने गिरफ्त में ले लिए। कंटेनर का पिछला भाग खोला गया तो उसमें प्लास्टिक का कबाड़ लदा हुआ था। उसके पीछे बोरो में गांजा लदा मिला। बरामद गांजे का वजन कराने पर वह एक कुन्तल नौ किग्रा छः सौ ग्राम हुआ।पूछताछ में दोनों ने अपना नाम नरेन्द्र यादव पुत्र दूरबीन सिंह निवासी गोनार थाना सहावर जिला कासगंज, तथा हर्षवर्धन पुत्र शिशुपाल सिंह निवासी असरोही थाना करहल जिला मैनपुरी बताया तथा यह स्वीकार किया कि उक्त गांजा दोनों तस्करी के लिये ले जा रहे थे।
पकड़े गये दोनों अभियुक्तों को एनडीपीएस एक्ट मे जेल भेज दिया गया।सीओ कालरा ने बताया कि बरामदगी करने वाले टीम को पुलिस अधीक्षक ने पच्चीस हजार रुपए इनाम देने की घोषणा किया है। बरामद करने वाले टीम में थानाध्यक्ष के अलावे स्वाट टीम प्रभारी सुशील शुक्ला, अपराध निरीक्षक महेंद्र प्रताप सिंह, उपनिरीक्षक स्वाट टीम आलोक यादव, शरद भारती, योगेन्द्र कुमार, सनातन सिंह, संतोष सिंह, नंदकिशोर सिंह, विशाल यादव, राहुल कुशवाहा आदि शामिल रहे।
0 टिप्पणियाँ