सड़क सुरक्षा पखवाड़ा दिनांक 17 जुलाई से 31जुलाई 2023 तक


*जिलाधिकारी व सदर विधायक  द्वारा प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर कर किया गया रवाना*
कुशीनगर ।
         जिलाधिकारी रमेश रंजन की अध्यक्षता में कलेकट्रेट परिसर में मुख्य अतिथि सदर विधायक, पडरौना, मनीष जायसवाल द्वारा प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर सड़क सुरक्षा पखवाड़ा का शुभारम्भ किया गया, जिसमें अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी मु0 अज़ीम, अधीशासी अभियंता (पीडब्लूडी), क्षेत्राधिकारी यातायात/, मुख्य चिकित्साधिकारी सुरेश पटारिया, जिला विद्यालय निरीक्षक / बेशिक शिक्षा अधिकारी व प्रबंधक एनएचआई कुशीनगर व सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक व संभागीय निरीक्षक (प्रा०) व यातायात निरीक्षक एवं स्काउट गाइड के छात्रों ने प्रतिभाग किया गया।
   इस अवसर पर  जिलाधिकारी ने समस्त विभागों को शासन द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अपने-अपने विभाग का कार्य कराये जाने हेतु निर्देश दिये गये जिसमें नेत्र प्रशिक्षण, विद्यालयों में सड़क सुरक्षा नियमों का जागरूकता कार्यक्रम, पुलिस विभाग द्वारा प्रवर्तन कार्यवाही एवं सड़क सुरक्षा के मानकों का पालन न करने वालों के विरूद्ध प्रभावी प्रवर्तन कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देश दिये गयें।
इसी क्रम में 
जिलाधिकारी रमेश रंजन की अध्यक्षता में शासन द्वारा सड़क सुरक्षा पखवाडें के सफल आयोजन हेतु जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गयी।
        बैठक दौरान जिलाधिकारी द्वारा शिक्षा विभाग व पुलिस विभाग एवं परिवहन विभाग को कम से कम दो से तीन बड़े कार्यक्रम आम जन को जागरूक किये जाने हेतु निर्देश दिये गयें, एवं समस्त सरकारी कर्मचारियों को हेलमेट सीटबेल्ट एवं सड़क सुरक्षा नियमों का कड़ाई से पालन करने हेतु समस्त जिलास्तरीय अधिकारियों, खण्ड विकास अधिकारियों एवं सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाये जाने के निर्देश दिये गयें। उन्होंने कहा कि कलक्ट्रेट के मुख्य द्वार एवं विकास भवन के में गेट पर हेलमेट व सीट बेल्ट प्रयोग नही करने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों को गुलाब का फूल देकर उन्हें जागरूक भी किया जाय।।                             दिनेश जायसवाल की रिपोर्ट।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ