प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर जिले में 22 जुलाई से15 अगस्त तक चलेगा वृक्षारोपण अभियान

   कुशीनगर।।भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व द्वारा तय वृक्षारोपड़ अभियान 22 जुलाई से 15 अगस्त 2023 तक चलेगा। कुशीनगर जिले मे पार्टी द्वारा 5 लाख पौधे लगाए जाएंगे।इस अभियान के तहत जिला, मण्डल और बूथ स्तर पर पौधारोपण करना है।यह बातें भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष डॉ प्रेमचन्द मिश्र ने वृक्षारोपड़ अभियान की तैयारी हेतु आयोजित वर्चुअल बैठक में जिला पदाधिकारी, मोर्चों के जिलाध्यक्ष, मण्डल अध्यक्ष, मण्डल प्रभारी और आई टी तथा सोशल मीडिया के जिला संयोजकों को सम्बोधित करते हुए कहा।
     हर खेत में और हर मेड़ पर पेड़ का नारा देते हुए जिलाध्यक्ष डॉ प्रेमचन्द मिश्र ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उत्साह और उमंग के साथ वृहद पौधरोपण अभियान से जुडें । पौधरोपण को जन आन्दोलन बनाएं। हर ग्राम पंचायत/शहरी वॉर्ड 01-01 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य रखे। नगर पंचायत में 05 हजार, नगर पालिका परिषद में 10 हजार पौधे लगाए जाने का लक्ष्य रखा गया है । उन्होंने कहा कि सभी मण्डल अध्यक्ष, मण्डल प्रभारी अपने अपने शक्ति केंद्र संयोजक और बूथ अध्यक्ष  के साथ बैठक कर विस्तृत कार्ययोजना तैयार कर लें कि कहां पौधारोपण होना है, कौन सा पौधा लगाना है, तय कर लें।
   बैठक का संचालन जिला मंत्री और बृक्षारोपड़ अभियान के जिला संयोजक विवेकानन्द शुक्ल ने किया।इस अवसर पर जिला महामंत्री सुदर्शन पाल, जिला मीडिया प्रभारी विश्वरंजन कुमार आनन्द,आई टी विभाग के जिला संयोजक नमो नारायण मौर्य, कार्यालय मंत्री मार्कण्डेय दूबे आदि मौजूद रहे तथा  जिला पदाधिकारी, मोर्चों के जिलाध्यक्ष, मण्डल अध्यक्ष, मण्डल प्रभारी और बृक्षारोपड़ अभियान के मण्डल संयोजक वर्चुअल रुप में बैठक में उपस्थित रहे।।                दिनेश जायसवाल की रिपोर्ट।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ