रोटरी क्लब कुशीनगर ने किया 300 पौधों का निःशुल्क वितरण

स्वच्छ, सुंदर वातावरण पर्यावरण संरक्षण में सहायक: राकेश जायसवाल

विविध किस्म के पौधों का रोपण कर धरती का श्रींगार करें: वाहीद अली

कुशीनगर।
रोटरी क्लब कुशीनगर ने गांधी चौक पर स्टाल लगाकर फलदार एवं छायादार 300 से अधिक पौधों का निःशुल्क वितरण किया। नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष प्रतिनिधि एवं रोटरी के संरक्षक राकेश जायसवाल ने विभिन्न श्रेणी के पौधों के बितरण की शुरुआत करते हुए कहा कि धरती को प्रदूषण से बचाने, स्वच्छ, सुंदर वातावरण पर्यावरण संरक्षण में सहायक है। रोटरी का  पौधारोपण हेतु जागरूकता सराहनीय है जो अनवरत चलता रहेगा। 

रोटरी क्लब अध्यक्ष वाहिद अली ने कहा कि विविध किस्म के पौधों का रोपण कर धरती का श्रींगार करें।जिससे जीवन सुखी और समृद्ध होगा। लोगों को पौधरोपण के लिए जागरूक किया जा रहा है। सचिव राजीव जायसवाल ने कहा कि पौधारोपण कर पर्यावरण को बचाने में सहयोगी बनें। इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजय कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष अजय कुमार सिंह, उपाध्यक्ष दिनेश कुमार यादव, कोषाध्यक्ष दुर्गेश चतुर्वेदी, पूर्व अध्यक्ष अनिल जायसवाल, संयुक्त कोषाध्यक्ष सदरे आलम, निदेशक अमित श्रीवास्तव, रक्तदान संयोजक विजय कृष्ण द्विवेदी, डॉ सुनील सिंह, महेंद्र तिवारी मोनू, इम्तियाज आलम, अश्वनी जायसवाल, डॉ. जेके पटेल, गोपी चंद कसौधन, दिनेश तिवारी भोजपुरिया एवं आदिल शामिल रहे।।   दिनेश जायसवाल की रिपोर्ट।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ