"महामहिम राष्ट्रपति"
01जुलाई 23
"हमें संविधान चाहिए न कम न अधिक"
★नए 'श्रम कानून' के अंतर्गत केंद्रीय श्रम मंत्री द्वार श्रमिकों के लिए न्यूनतम मजदूरी /दिन ₹178 तय की गई है।
★सांसदों एवं विधायकों के लिए प्रतिदिन लगभग 11,000 रुपए वेतन एवं कंटीन्जेंसीज के रूप में मिलता है
★यह असमान"असंवैधानिक"व्यवस्था क्यों।
★या तो मजदूरों के वेतन भत्ते एवं पेंशन माननीयों के बराबर कर दिए जाय या माननीयों के वेतन पेंशन एवं भत्ते मजदूरों के बराबर कर दिए जाएं।
प्रतिलिपि:--- श्रम मंत्री, श्रम सचिव, स्पीकर पार्लियामेंट
संपूर्णानंद मल्ल 'सत्यपथ' गोरखपुर
9415418263 snm.190907@yahoo.co.in
0 टिप्पणियाँ