तहसील सिधौली के ब्लाक कसमंडा के ग्राम पीरनगर में कई ऐसे लोग हैं जिन्हें आवास की सख्त से सख्त आवश्यकता है जिनके घर पर छत तो है पर वह मिट्टी की है और उनमें से पानी भी छूता है तो कोई ऐसे भी घर है जहां लोग अपने मड़ैया डाल कर अपना जीवन यापन कर रहे हैं ।
भारतीय जनता पार्टी के 9 साल पूरे होने के बावजूद भी हर घर आवास के तहत अभी तक कई ऐसे पात्र लोग हैं जिन्हें आवास मिल जाना चाहिए था परंतु अभी तक कि ना कि नहीं कर लो आवास नहीं मिला है बता दें कि ग्राम पीरनगर निवासी बाबू ने बताया है कि उन्होंने अपने ग्राम प्रधान एवं अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ कई अधिकारियों से भी आवास के लिए गुहार लगाई थी परंतु हमको आवास नहीं मिला है उनको आवास नहीं मिला है....
गुरुप्रीत सिंह की रिपोर्ट
0 टिप्पणियाँ