कुशीनगर। कसया तहसील क्षेत्र के ग्रामसभा अहिरौली राजा में बरसात के पानी का समुचित ब्यवस्था न होने से कसया रामकोला सड़क, ग्राम सभा का प्राथमिक तथा माध्यमिक विद्यालय जलमग्न हो गया साथ 1 किसानों का लगभग15 से 20 एकड़ फसल जलमग्न हो गया है।मिली जानकारी के अनुसार अहिरौली राजा में विगत कई वर्षों से आमजन को बरसात के पानी से जूझना पड़ रहा है।
लोगो ने बताया की बरसात का पानी और घर से निकलने वाले नाली के पानी का निकासी का उचित प्रबंध ग्रामसभा द्वारा नही कराया गया है। जिससे बरसात के महीनों में घरों में पानी का घुस जाना आम बात है। आस पास के लोगो ने बताया की गांव में पोखरी, तालाब, तथा परती भूमि बहुत था परंतु सब पर अतिक्रमण है।
गांव के वर्तमान प्रधान व उसके पिता के द्वारा उस गढही पर मिट्टी भर कर व पक्का निर्माण कर कब्जा कर लिया गया है जो डीह की भूमि में है और राजस्व विभाग की गलती से उसका कोई गाटा संख्या नही है। जिसमें ग्रामसभा के दो तिहाई लोगों के नाली का पानी के दशक से जाता रहा है लेकिन ग्रामप्रधान द्वारा कब्जा कर लिया गया है। जिससे की बरसात के समय में पानी का कोई मार्ग न होने से जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो जाता है।
0 टिप्पणियाँ