कुशीनगर:मीरा सुरेश सेवा न्यास के द्वारा पब्लिक सिटी मांटेसरी जूनियर हाई स्कूल में गुरु पूजन उत्सव मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रजनीकांत मणि त्रिपाठी पूर्व विधायक कुशीनगर व विशिष्ट अतिथि डॉ अनिल सिन्हा ने माता सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित करके किया।
अध्यक्षता शंभू नाथ पांडे ने किया कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि ने बुध इंटर कॉलेज के प्रवक्ता सुरेश गुप्त ,सहायक अध्यापक अशोक चौरसिया , शंभू नाथ पांडे, को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया । मुख्य अतिथि ने कहा कि आज के युग में शिक्षक ही राष्ट्र निर्माता हैं शिक्षक समाज में युवाओं का दिशा तय करते हैं शिक्षक के द्वारा ही एक नए राष्ट्र का निर्माण किया जा रहा है।
विशिष्ट अतिथि डॉ अनिल सिन्हा ने शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि शिक्षक ही हैं जो आज के समय में एक नए भारत का निर्माण कर रहे हैं न्यास के प्रबंधक राजू मद्धेशिया ने अतिथियों का स्वागत किया। अध्यक्ष मुन्ना मद्धेशिया ने आभार व्यक्त किया ।संचालन नवनीत पांडे ने किया ।इस अवसर पर विवेक चौरसिया सौरभ पांडे रमेश मद्धेशिया अनिल मॉल अभिनव मिश्रा नजमा खातून सरिता देवी अनुष्का पांडे संध्या कुमारी आदि उपस्थित रहे।
दिनेश जायसवाल की रिपोर्ट।
0 टिप्पणियाँ