चेयरमैन -गंगा राम राजपूत द्वारा न्यायाधीश शनिदेव मंदिर सहित सभी देवालयों में विशेष पूजन -अर्चन किया

रघुबर दयाल शुक्ल गुरु जी
शार्प मीडिया संवाददाता सिधौली-सीतापुर
न्यायाधीश शनिदेव भगवान के 15वेंप्राणप्रतिष्ठा कार्यक्रम अन्तर्गत 12जुलाई को आदर्श नगर पंचायत सिधौली के चेयरमैन- गंगा राम राजपूत एवं उनकी माताजी -सीमा राजपूत द्वारा सर्वप्रथम श्री शनिदेव भगवान के मंदिर में स्थित न्यायाधीश शनिदेव की पूजा अर्चना वैदिक मंत्रों च्चार-षोड़सोपच्चार से विधि-विधान पूर्वक किया गया इसी क्रम में श्री सिद्धेश्वर महादेव, हनुमानजी मंदिर, माता पूर्णागिरी, श्री राम दरबार, मुक्तेश्वर महादेव, श्री राधा कृष्ण मंदिर, नवग्रह मंदिर, में भी विशेष पूजन -अर्चन किया। इस अवसर पर मंदिर प्रबंधक- परमहंस स्वामी प्रकाशानन्द सरस्वती फलाहारी बाबा  का भी पूजन कर आशीर्वाद लिया।
पं  पारसनाथ पाण्डेय (पारस स्वरूप ब्रह्मचारी) हरदोई, दयाशंकर त्रिपाठी, शिव सागर दीक्षित ने वैदिक मंत्रों से सभी देवालयों में विशेष पूजन -अर्चन कराया ।
इस अवसर पर पं राजेन्द्र प्रसाद त्रिपाठी गुरु जी (बाराबंकी), रघुबर दयाल शुक्ल गुरु जी महामंत्री श्री सिद्धेश्वर महादेव धाम सिधौली, कल्लू पुजारी, राम भरोसे पुजारी, रोहित पाण्डेय, ज्ञानेशपाल धनगर,हरी जायसवाल, राधे लाल सहित गणमान्य भक्तों की उपस्थिति रही।
फलाहारी बाबा ने आशीर्वचन में कहा कि श्री सिद्धेश्वर महादेव मंदिर के विकास में अग्रणी भूमिका निभाने वाले चेयरमैन गंगा राम राजपूत की यशपताका बनी रहे और सभी देवी-देवताओं की कृपा बनी रहे।।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ