-किसानो ने सड़क निर्माण के भूमि देने की जताई सहमति
कुशीनगर: कसया में प्रस्तावित बाईपास रिंग रोड के लिए किसानो की भूमि लेने के सन्दर्भ में सोमवार को तहसीलदार के नेतृत्व में राजस्व व पीडब्लूडी के अधिकारियो ने सबया गांव में प्रभावित किसानो से मिलकर उनकी भूमि अधिग्रहण करने को लेकर सहमति मांगी, जिसके सन्दर्भ में किसानो ने अपनी भूमि देने को अधिकारियो के समक्ष समर्थन जतायी l
विदित हों कि प्रस्तावित बाई पास रिंग रोड का निर्माण हाइबे फोरलेन डुमरी पकवाइनार से होते हुए रामनगर, सोनवर्षा पाण्डेय, अनिरुद्धवा,सबया क्रॉस करते हुए गोपाल गढ़ नहर से होकर फोरलेन हाइबे में समाहित होगा, जिसके लिए दर्जनों गांव के किसानो की प्रभावित हों रहीं भूमि के सापेक्ष किसानो की सहमति लेने के लिए लगातार तहसील प्रशासन व पीडब्लूडी विभाग किसानो से मिलकर उनकी सहमति जुटा रहे हैं l इस सम्बन्ध में तहसीलदार कसया मान्धाता प्रताप सिंह ने बताया कि रिंग रोड में प्रभावित किसानो से सहमति के लिए वार्ता की गयी, जहाँ सभी किसानो ने हाथ उठाकर सहमति जतायी है l रिंग रोड में प्रभावित किसानो की भूमि के बदले उन्हें सर्किल रेट से दो गुना रेट दिया जा रहा है l
इस दौरान किसानों ने बताया कि इस मार्ग के निकलने से हम लोगों की जमीन का मूल्य भी बढ़ेगा और व्यवसाय का भी सृजन होगा।किसानो से वार्ता के दौरान नायब तहसीलदार आशीष गुप्ता, राजस्व निरीक्षक बृजेश मणि, लेखपाल शैलेन्द्र दुबे, इंजीनियर पीडब्लूडी अभिजीत सिंह सहित किसान पुनीत पाण्डेय, सभासद दुर्गेश, विद्या मणि, मदन, कैलाश, महंथ सिंह, राजकुमार कुशवाहा, सुधीर कुशवाहा आदि सहित उक्त गांव के समस्त प्रभावित किसान मौजूद रहे l।
दिनेश जायसवाल की रिपोर्ट।
0 टिप्पणियाँ