विज्ञान प्रयोगशाला का हुआ शुभारंभ


 सूक्ष्मदर्शी यंत्र व कंप्यूटरसे बच्चों में तकनीकी ज्ञान का होगा विकास

कुशीनगर: परिषदीय विद्यालयों में भी कान्वेंट स्कूलों की तरह बच्चों को पढ़ने और सीखने कि लिए आधुनिक शिक्षा देने के साथ साथ विज्ञान प्रयोगशाला का भी व्यवस्था सरकार द्वारा किया जा रहा है ।रविवार को हाटा विकास खण्ड के कम्पोजिट विद्यालय पतया में विज्ञान प्रयोगशाला कक्ष का लोकार्पण भाजपा नेता व हाटा ब्लाक प्रमुख व एम एल सी प्रतिनिधि सुधीर राव ने फीता काट कर किया। 

इस प्रयोगशाला में छात्रों को हर प्रकार का प्रेक्टिकल करने की सुविधा और सूक्ष्म दर्शी व प्रकाश किरणों के साथ साथ भौतिकी रसायन व गणित के 70 प्रकार के प्रयोग और देखने सुनने का अध्यन का सामग्री व कम्प्यूटर से पढ़ाई करने का सामग्री एच सी ए्ल एच टू एस ओ फोर  से सम्बंधित अध्यन का सामग्री और पुस्तकालय जिसका बच्चे लाभ उठा सकते हैं।

  सुधीर राव ने कहा कि  बिधालय को ग्रामीण क्षेत्र मे अग्रणी शिक्षण संस्थान बताते हुए कहा कि इस बिधालय में क्षेत्र के अनेक छात्र-छात्राएं शिक्षा पाकर अपने माता-पिता व क्षेत्र का नाम रोशन कर चुके हैं। उन्होंने विद्यालय के अनुशासन व शिक्षा के स्तर की प्रशंसा भी की।इस अवसर पर जहांगीर खान मेराज इजराहुल खान सुशील भारती जाहिद अंसारी जावेद खान सफायत इसरार अहमद मोहन सुदामा जाहिद आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ