२३ जुलाई २०२३ को आजाद अधिकार सेना का स्थापना दिवस मनाया गया। जिलाध्यक्ष धनंजय शुक्ल ने पार्टी के स्थापना दिवस पर कहा कि आज पार्टी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमिताभ ठाकुर जी के नेतृत्व व महासचिव श्रीमति नूतन ठाकुर के संगठनात्मक विस्तार से राजनीतिक फलक पर सूर्य की भांति चमक बिखेर रही है। संयोगवश
आज ही के दिन, ब्रिटिश काल में स्वाधीन शब्द के उद्घोषक, भारत के आजादी के अगुआ बालगंगाधर तिलक और सशस्त्र क्रांति, हिन्दुस्तान रिपब्लिकन आर्मी के कमाण्डर चन्द्रशेखर आजाद का जन्म दिवस भी है। हमारी पार्टी को आजाद शब्द देकर निर्वाचन आयोग ने आजाद अधिकार सेना बना दिया । जो आम जन के लिए खास 'आस' बन गई । अत्याचार, भ्रष्टाचार, अन्याय के विरुद्ध आजाद अधिकार सेना ने केवल विगुल फूंकती रहेगी बल्कि लोकतांत्रिक व्यवस्था की हर लड़ाई जनहित में पुरजोर लड़ती रहेगी । इससे पूर्व पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और जोनल कोआर्डिनेटर विनय रंजन तिवारी ने सभी पदाधिकारियों/ कार्यकर्ताओं को शपथ दिलाया ।
पार्टी प्रवक्ता विनय रंजन तिवारी ने कहा कि चन्द्रशेखर आजाद, भगत सिंह और बालगंगाधर तिलक के विचारों से प्रेरित पार्टी का उदय ही बहुत बड़ी घटना है । पार्टी आगे उत्तरोत्तर बढ़ती रहे शुभकामनाएं हैं। मण्डल अध्यक्ष अमरदीप सिंह ने स्थापना दिवस पर सभी साथियों को धन्यवाद दिया । पार्टी में नवचयनित जिलाध्यक्ष अनिल राय ने पार्टी की निष्ठा और संकल्प दुहराते हुए कहा कि हम जल्दी ही मुख्य धारा में होंगे। इस अवसर पर पूर्वांचल के गांधी नाम से जाने जाने वाले समाजसेवी सम्पूर्णानंद मल्ल ने कहा कि पार्टी के हर सामाजिक लड़ाई में पूरी निष्ठा के साथ लगा रहुंगा ।
0 टिप्पणियाँ