-नि:क्षय दिवस पर 40 टीबी रोगियों मिली पोषण की पोटली
-पोटली पाकर रोगियों के चेहरे पर आयी मुस्कान,दिये धन्यबाद
कुशीनगर।
निक्षय दिवस के अवसर सुकरौली ब्लाक के सीएचसी देवतहा के परिसर में प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत टीबी रोगियों के गोद लेने का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें कुल 22 निक्षय मित्रों द्वारा 40 टीबी रोगियों को गोद लेकर उन्हें प्रोटीनयुक्त पोषण की पोटली दी गयी। कार्यक्रम का शुभारंभ सीएमओ द्वारा फीता काटकर किया गया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुई मुख्य अतिथि सीएमओ कुशीनगर डॉ सुरेश पटारिया ने कहा कि निक्षय मित्र बनकर टीबी रोगियों के मददगार बने,उन्हें दवा चलने तक प्रतिमाह प्रोटीनयुक्त पोषण आहार दे। जिसको मरीज दवा के साथ खाकर शीघ्र स्वस्थ हो जाता है।
उन्होंने ने कहा कि जो व्यक्ति गोद लेता है उसका मरीज के साथ भावनात्मक लगाव जुड़ जाता है। यह एक पुनीत कार्य है। हम सभी को क्षयरोग उन्मूलन कार्यक्रम में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हुये प्रधानमंत्री के 2025 तक टीबी मुक्त भारत अभियान को सफल बनाना है। सीएमओ द्वारा कार्यक्रम के आयोजकों की तारीफ भी की गयी तथा 15 मरीजों को गोद लेने वाले एनएमए रमेश चंद्र त्रिपाठी की प्रसंशा करते हुये उन्हें इस कार्य हेतु सम्मानित करने को कहा। अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ हेमन्त वर्मा ने कहा कि टीबी रोगियों को निःशुल्क जांच व उपचार के साथ प्रतिमाह पांच सौ रुपये पोषण भत्ता भी दिया जाता है। उन्होंने कहा कि टीबी रोगी नियमित दवा का सेवन करे। कोर्स पूर्ण करे बीच में दवा छोड़ना घातक साबित हो सकता है।
कार्यक्रम को डॉ अवनीश शाही,डॉ प्रिंस गुप्ता,डॉ संजय यादव,डॉ आरडी द्विवेदी,डॉ विंनिषा श्री,डॉ विमलेश कुमार,डॉ विनय यादव ने सम्बोधित किया।कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ क्षयरोग प्रयोगशाला पर्यवेक्षक डॉ आशुतोष मिश्र ने किया तथा आगन्तुको के प्रति आभार एसटीएस राकेश सोनकर द्वारा प्रकट किया गया।
निक्षय मित्र डॉ हेमन्त वर्मा,रमेश प्रसाद त्रिपाठी,सरतेन्दु शुक्ला, डॉ पंकज पण्डित,राकेश सोनकर,संजीव सिंह,अनुपम मणि त्रिपाठी, दीनदयाल चौहान,सुधीर सिंह,हसनैन अंसारी,कीर्तिमान मिश्र,अवनीश तिवारी,सन्तोष सिंह,रानू,मनीष द्वारा टीबी रोगियों को गोद लेकर उन्हें प्रोटीनयुक्त पोषण आहार दिया गया।
इस दौरान सन्तोष कुमार,रविन्द्र कुमार सिंह,साजिद अली,आलोक प्रताप,जय सिंह,परवेज,मुश्ताक, पंकज गुप्ता आदि उपस्थित रहे।। दिनेश जायसवाल की रिपोर्ट।
0 टिप्पणियाँ