इस्तेकबाल-ए-अज़ा मजलिस व मातम के साथ मोहर्रम की शुरुआत


बदायूं। कर्बला के शहीदों की याद में मनाए जाने वाले गमी का महीना मोहर्रम की शुरुआत हो गई। बुधवार को अज़ादारी के दौर का आगाज़ कर्बला क़ाज़ी हौज़ व इमामबाड़ा मुत्तक़ीन बदायूं में परचम खुशआई और मातम के साथ हुआ सय्यद बाड़ा इस्थित इमामबाड़ा मुत्तक़ीन में मर्सिया और मातम करके ग़म का इज़हार किया। कर्बला क़ाज़ी हौज़ में परचम लगाकर आगाज़ ए मुहर्रम का ऐलान ए ग़म किया।

इस मौके पर शिया तंज़ीमुल मोमिनीन कमेटी के सेक्रेटरी जनाब जाबिर ज़ैदी, नायब सदर जरार हैदर, अंजुमन ज़ुल्फ़िकार ए हैदरी रजि0 के सदर जनाब ग़ुलाम अब्बास, नायब सदर इक़रार अहमद ज़ैदी, कैफ़ी ज़ैदी, ज़ैनुल इबा ज़ैदी, जुनैद अब्बास, मिनाल ज़ैदी, रज़ा ज़ैदी, अरमान ज़ैदी, मौजिज अब्बास, आनफ रिज़वान आदि लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ