8pm22जुलाई23
मणिपुर में नृशंस हत्या की वीडियो सोशल मीडिया पर दिखाई दे रही हैं। एक वीडियो मेरे व्हाट्सएप पर आया जिसे मैं नीचे अटैच कर रहा हूं। वीडियो देखने के बाद मैं अपनी प्रतिक्रिया प्रेषित कर रहा हूं।
★प्रेसिडेंट बिना वक्त गवाएं मणिपुर पहुंचे।
★N VIREN SINGH मुख्यमंत्री मणिपुर के ऊपर जघन्य अपराध कराने की केस चलाई जाए। इस क्रूर अपराधी को को जेल में सड़ाया जाए।
★जघन्य अपराधियों,जो अधोलिखित वीडियो में, लड़की को ब्रूटल तरीके से पीटकर अंत में गोली मार रहे,(सेटेलाइट तस्वीर स्पष्ट वायरल) सबको पकड़ कर इंफाल में सार्वजनिक रूप से तत्काल फांसी पर लटका जिया जाए।
प्रतिलिपि:-- पीएमओ गृह मंत्रालय
याचिकाकर्ता
मैं,किसान पुत्र किसान हूं,जीवन बचाने के लिए 50 यूनिट स्वैच्छिक रक्त "गोरखनाथ ब्लड बैंक"को दिया हूं। 10 हज़ार पेड़ो का 'योगी गोरख उद्यान"लगाया हूं। उद्यान के लिए राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री के प्रमाण पत्र द्वारा सम्मानित हूं' दिल्ली विश्वविद्यालय के विख्यात इतिहास विभाग से पुरातत्व एवं इतिहास विषय में पीएचडी हूं दो हजार पुस्तकों की निजी "शांतिवन पुस्तकालय"में "हिंदू मुस्लिम यूनिटी",गरीबी उन्मूलन"ओरिजिन एंड एंटीक्विटी ऑफ योगी गोरक्षनाथ"पर शोधरत हूं। बिना अनुदान स्कॉलरशिप
"संपूर्णानंद मल्ल सत्यपथ ps शाहपुर गोरखपुर
9415418263 snm.190907@yahoo.co.in
Sent from Yahoo Mail on Android
0 टिप्पणियाँ