पौध रोपण से ही होगा पर्यावरण का संरक्षण - प्रदीप शुक्ला

पौध रोपण से ही होगा पर्यावरण का संरक्षण  - प्रदीप शुक्ला 
  कुशीनगर।। आईटीआई कालेज देवरिया  के प्रांगण व सार्वजनिक जगहों पर बुधवार को एचडीएफसी बैंक के कर्मचारियों द्वारा पचास फलदार व सागौन महोगनी आदि का पौधा लगाया गया  और पौधरोपण के लिए जागरूक किया गया
पौध रोपण कार्यक्रम मुख्य अतिथि एचडीएफसी बैंक के सर्किल हेड प्रदीप शुक्ला  ने कहा कि हमारा प्रयास रहता है कि हर बर्ष बरसात में हजारों पौधे लगा कर हरियाली पर बल दिया जाय उन्होंने बताया कि पचास पौधे फलदार सागौन महोगनी आदि का पौधा लगाया गया है और इसका  संरक्षण जरूरी है। उन्होंने कहा कि पौध रोपण से ही पर्यावरण का संरक्षण सम्भव है।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बिकास यादव  ने कहा कि हम सभी लोगों का दावित्य बनता है कि हरियाली कायम रखने के लिए हम सभी लोग कम से कम दस पौधे लगा कर हरियाली पर बल दे ताकि धरती से हरियाली न कम हो  सत्य प्रकाश राव ने कहा मानव जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है पौधे इस लिए हम सभी का दावितव बनता है कि कम से कम सभी लोग पौधे लगाने में अपना अपना सहयोग दें  क्लस्टर हेड पंकज चतुर्वेदी यूनिट हेड अतुल त्रिपाठी सत्य प्रकाश राव,राहुल मिश्र,राहुल श्रीवास्तव,नेहा गुप्ता,निशांत शर्मा,राकेश सिंह और लोग उपस्थित रहे। दिनेश जायसवाल की रिपोर्ट।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ