हाटा ब्लाक के गांव परसौना बुजुर्ग और परसहवा में पंचायत भवन पर गाव की समस्या और गाव में ही समाधान के तहत शासन के निर्देश पर चौपाल कार्यक्रम आयोजित ।परसौना बुजुर्ग के पंचायत भवन एडीओ ए जी जनार्दन राय,पंचायत सचिव अखिलेश सोनकर की देखरेख में चौपाल लगा जिसमे आधा दर्जन किसानों ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की समस्या रखी तो साइड नही चलने से उन्हें जानकारी नही मिल सकी ।तो वही चार पेंशन धारक शुकुरुलाह, वेचन,आदि की बारे में बताया गया की आप लोगो का पेंशन सत्यापन हो रहा है उसके बाद धनराशि खाते में जाएगी । ग्राम परसहवा के पंचायत भवन पर ज्वाइंट बी डी ओ कमलेश सिंह और पंचायत सेक्रेटरी रितेश सिंह की मौजूदगी में चौपाल लगा।
जहा प्रधानमंत्री कृषि सम्मान निधि के डेढ़ दर्जन मामले आए तो जरूर लेकिन यहां भी साइड नही चलने से निस्तारण नहीं हो सका तो वही किसानों ने बोरीग के लिए बोरिंग टेक्नीशियन अरविंद राय को प्रस्ताव दिया तो उन्होंने किसानों से कहा की आप जरूरी कागजात कार्यालय में जमा कर दे जल्द ही बोरिग हो जायेगा ।इस अवसर ग्राम प्रधान प्रमोद कुमार, भरत, प्रधान प्रतिनिधि मनोहर प्रसाद ,सचिव मनोज शुक्ल ,प्रवाधिक सहायक,श्यामसुंदर वर्मा,योगेंद्र सिंह,ब्लाक टी ए ,विजय कुमार, रोजगार सेवक, जितेंद्र पाण्डेय ,प्रदीप कुमार मिश्र ,मिथिलेश दुबे ,विनोद कुमार ,प्रदीप यादव , आंगनवाणी कार्यकत्री सहित ग्रामीण उपस्थित रहे ।।
दिनेश जायसवाल की रिपोर्ट
0 टिप्पणियाँ