दावते इस्लामी द्वारा खैराबाद कस्बे में एम.एस ए पब्लिक स्कूल में वृक्षारोपण किया गया

धार्मिक व सामाजिक संस्था दावते इस्लामी इंडिया द्वारा पूरे हिंदुस्तान में वृक्षारोपण किया जा रहा है जिसके तहत खैराबाद कस्बे में एमएस ए पब्लिक स्कूल में वृक्षारोपण किया गया जिसमें मुख्य अतिथि सीओ सिटी और अरविंद सिंह एस एच ओ खैराबाद थाना कस्बा इंचार्ज अतुल वर्मा समाजसेवी पुनीत सिंह समाजसेवी टीटू खान विद्यालय के संरक्षक आरिफ जैदी एवं विद्यालय के संस्थापक काशिफ जैदी एवं मौलाना तौकीर अत्तारी मौजूद थे।

 मौलाना सलमान अत्तारी मौलाना तौकीर ने अपने बयान में कहा पौधे और वृक्ष अल्लाह  की अजीम नेमत है जो प्राकृतिक रूप से अपने अंदर मौजूद नमी को निकालकर बादल बनने में मददगार साबित होती है जिससे मनुष्य को ऑक्सीजन मिलता इस प्रोग्राम में मौजूद नगर के संभ्रांत व्यक्ति एवं पत्रकार बंधु मौजूद थे.....

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ