4 जुलाई 2023
"मैं जनता हूं "हिंदुस्तान का अर्थ है हिंदू मुसलमान"
भारत असंख्य की कुर्बानी"फांसी के उपरांत आजाद हुआ है यह मंदिर-मस्जिद मूर्ति से निकला हिंदू राष्ट्र नहीं है न हीं ईट बालू पत्थर के बने मंदिर मस्जिद का प्रसाद है जैसा कि हिंदुत्व के आतंकी"अलगाववादी, नफरती' समझते हैं
"महामहिम राष्ट्रपति"
पिछले लगभग 2 माह में "हिंदुत्व एवं हिंदू अलगाववादियों द्वारा "मुस्लिम विहीन उत्तराखंड" मुसलमान हिमाचल खाली कर दें" जैसे स्लोगन हवाओं में गूंज रहे हैं व्यवहार में उतारने की कोशिश हो रही है।
महामहिम राष्ट्रपति"
ऐसे विचार उन लोगों के है जिन्होंने आजादी की लड़ाई में अंग्रेजों की मुखबिरी की,मदद की। क्रांति'राष्ट्रवाद' इनके खून में नहीं था। ये लोग न जाने "किस हिंदू राष्ट्"की बात कर रहे हैं ?
"जब मैं हिंदू कहता हूं तो उसका सीधा अर्थ है
"सिंधु नदी पार दक्षिणी समुद्र के बीच के भूभाग
पर रहने वाले लोग"
महामहिम राष्ट्रपति"
1857 के स्वतंत्रता समर में यदि 100 लोग मारे गए तो उसमे 90 मुसलमान थे। अवध एवं इलाहाबाद की डालियां फांसी के फंदे में तब्दील हो गई थी। बरेली में वक्त खां दिल्ली में बहादुर शाह जफर ब्रह्मवर्त कानपुर में नाना साहब का सिपहसालार अजीमुल्ला खां लखनऊ में बेगम हजरत महल फैजाबाद में मौलवी अहमदुल्लाह इलाहाबाद में लियाकत अली की तलवारे अंग्रेजों से बाज रही थी। कुछ अलगाववादी जिनका राष्ट्र के विकास में योगदान "शून्य है संस्कृति"को राष्ट्र मानते हुए"सांस्कृतिक राष्ट्रवाद" स्लोगन भोपू बजा रहे है।
महामहिम राष्ट्रपति"
इतिहास में इसका प्रमाण है कि हिंदुस्तान किसी पंथ' जाति" व्यक्ति" की जागीर नहीं है। यह सभ्यता"अपने उदय काल से चली आ रही है इसमें विविध जाति"मजहब"के लोग हैं। यवन'ईसाई पहलव' शक' मुरिड' कुषाण'हून' अरब' तुर्क'मंगोल' मुगल अंग्रेज आदि आए। अंग्रेजों को छोड़ सभी भारत में विलीन हो गए। मोहम्मद पंथियों खदेड़ने वाले यह नहीं जानते कि वे द्रविड़ (भारत के मूलवासी) यमन शक पहलव कुषाण हूणों के वंशज है।
महामहिम राष्ट्रपति"
क्या यही हिंदुस्तान है क्या संविधान इसकी अनुमति देता है? यदि नहीं तो यह असंवैधानिक काम क्यों किया जा रहा ऐसे अलगाववादी तत्व सत्ता में हैं,और सत्ता के बाहर भी।
महामहिम राष्ट्रपति"
हिंदू' मुसलमान' हल् के जुआठे में नधे दो बैल हैं जो हल खींचते हैं।उस जुआठे से एक बैल के हटाने का अर्थ है हल का रुक जाना।'भारत के रक्त"में हिंदू मुसलमान रूपी रसायन है। इनको अलग करते ही भारत राष्ट्र खंडित हो जाएगा।
कॉपी टू : होम मिनिस्टर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग गवर्नर उत्तर प्रदेश सीएम उत्तर प्रदेश गवर्नर उत्तराखंड गवर्नर हिमाचल प्रदेश सीएम उत्तराखंड सीएम हिमाचल प्रदेश
संपूर्णानंद
सत्यपथ गोरखपुर
पीएचडी इन हिस्ट्री देलही यूनिवर्सिटी
9415418263 snm190907@yahoo.co.in
0 टिप्पणियाँ