26मई को दरवाजे से चोरी हुआ था मोटरसाईकिल l
कुशीनगर: कसया थाना क्षेत्र अंतर्गत 26 मई को रात्रि में एक व्यक्ति का दरवाजे पर खड़ी मोटर साईकिल चोरी हो गया था, जिसकी सूचना वाहन स्वामी ने सम्बंधित पुलिस चौकी पर रिपोर्ट दर्ज को दिया था, लेकिन घटना की रिपोर्ट दर्ज न होने पर उक्त व्यक्ति द्वारा पुनः दुबारा तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज करने की मांग किया गया है l
मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र अंतर्गत नगरपालिका परिषद कुशीनगर के वार्ड न.20शहीद भगत सिंह नगर अनिरुद्धवा निवासी संदीप गुप्ता पुत्र पारस गुप्ता का हीरो मोटर साईकिल न.up 57 AE -8276एच एफ डिलक्स दरवाजे से 26मई 2023 को रात्रि में चोरी हो गया l
काफ़ी खोज बीन के बाद भी पता न चलने पर घटना की सूचना पुलिस चौकी कुशीनगर पर वाहन स्वामी द्वारा दिया गया,लेकिन अभी तक रिपोर्ट दर्ज नहीं होने पर पुनः शनिवार 08जुलाई को संदीप गुप्ता ने बाइक चोरी की घटना का थाने में तहरीर देकर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने की मांग किया है l अब देखना यह है कि पीड़ित के दुबारा शिकायती पत्र देने के बाद भी पुलिस मुकदमा दर्ज करती है या नही।।।
दिनेश जायसवाल की रिपोर्ट
0 टिप्पणियाँ