कुशीनगर। बिहार राज्य में मद्यनिषेध नीति के क्रियान्वयन हेतु जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के साथ समन्वय हेतु बैठक संपन्न हुई।
बिहार राज्य में अप्रैल 2016 से पूर्ण शराबबंदी लागू है और प्रभावकारी ढंग से इनका क्रियान्वयन किया जा रहा है। इसी क्रम में सीमावर्ती राज्यों से आने वाले शराब के खेप जिला पुलिस तथा मद्यनिषेध एवं उत्पाद विभाग, गोपालगंज द्वारा लगातार पकड़े जा रहे है। विभागीय निर्देश के आलोक ने मद्यनिषेध नीति को अत्यधिक प्रभावी बनाने हेतु समाहरणालय, गोपालगंज के सभा कक्ष में आज अपराह्न 4:30 बजे समन्वय हेतु एक बैठक का आयोजन किया गया ।
उक्त बैठक के दौरान बिहार राज्य के जनपद गोपालगंज के जिलाधिकारी/पुलिस अधीक्षक सहित जिलाधिकारी कुशीनगर रमेश रंजन व पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल द्वारा शराब तस्करी के मुद्दे पर गहन चर्चा की गई तथा इसे पूर्ण रूप से रोकने के लिये रण नीति के तहत कार्य करने पर जोर दिया गया। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर व जिला आबकारी द्वारा पूर्ण रूप से शराब तस्करी पर रोक लगाए जाने हेतु आश्वासन दिया गया।
0 टिप्पणियाँ