नवागत तहसीलदार ने किया कार्यभार ग्रहण

कसया, कुशीनगर : तमकुहीराज तहसीलदार के पद से स्थानांतरित होकर आये नरेन्द्र राम ने कसया तहसीलदार के पद पर मंगलवार को अपना पदभार ग्रहण कर लिया । पदभार ग्रहण करने के दौरान तहसील कर्मियों ने नवागत तहसीलदार का भब्य स्वागत कियाl 


 इस दौरान तहसीलदार ने सभी कर्मचारियों से परिचय प्राप्त किया तथा  राजस्व से संबंधित मामलो को प्रमुखता और गंभीरता से लेते हुए उनका समाधान करना मुख्य उद्देश्य बताया । तहसीलदार श्री राम ने कहा कि राजस्व से संबंधित मामलो का त्वरित समाधान करने का  प्रयास किया जायेगा। निवर्तमान तहसीलदार मान्धाता प्रताप सिंह की कार्यशैली से आमजन को सही और त्वरित न्याय और भू माफियाओं एवं खनन माफियाओं में जो दहशत का माहौल कायम था वो वर्तमान में कायम रह पाता है या नहीं, यह तो आने वाला समय बताएगा।                 

   
   दिनेश जायसवाल की रिपोर्ट।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ