कुशीनगर: कसया थाना अंतर्गत एक व्यक्ति द्वारा फेसबुक पर गाली देने के मामले में पीड़ित पत्रकार ने थाने पर तहरीर देकर एकव्यक्ति पर कार्यवाही की मांग किया है lथाने में दिए गये तहरीर के अनुसार नगर पालिका परिषद कुशीनगर के वार्ड न.15 वीर सावरकर नगर सबया निवासी उमर फारूक पुत्र मोईउद्दीन अंसारी ने,जो पत्रकार है कसया थाने में तहरीर देकर शिवपुर बुजुर्ग नूरी टोला थाना कसया निवासी आबिद हुसैन पर फेसबुक बुक पर माँ, बहन, बेटी की भद्दी -भद्दी गालिया देने का आरोप लगाया है। उक्त व्यक्ति आबिद सरवर आलम का चाचा है जो धारा 307 में अभी जेल गया है, और स्वयं आबिद भी 307 का मुल्ज़िम है l
पीड़ित ने कहा है कि उपरोक्त के खिलाफ गिरफ़्तारी के सम्बन्ध में खबर प्रकाशित करने के कारण फेसबुक पर भद्दी -भद्दी माँ, बहन, बेटी की गालियां दें रहा है l पीड़ित ने कसया थाने में तहरीर देकर उपरोक्त व्यक्ति पर कानूनी कार्यवाही की मांग किया है l।
दिनेश जायसवाल की रिपोर्ट।
0 टिप्पणियाँ